Policewala
Home Policewala वेदांत ने मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल ।
Policewala

वेदांत ने मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल ।


रायपुर
वेदांत माधवन ने मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। वेदांत माधवन ने ये कमाल मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में किया है जहां उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर, 400 और 1200 मीटर वाली प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते हैं।

भोपाल में 2 माह पूर्व हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2023 में वेदांत ने सात मेडल्स जीते थे। जिसमें 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल शामिल थे। इसके पहले पिछले साल अक्टूबर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए वेदांत ने 7 मेडल जीते थे।

वेदांत एक्टर आर माधवन के बेटे हैं।उनकी इस जीत पर पिता आर माधवन सहित कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।अन्य स्टारकिड की तरह फिल्मों में करियर बनाने के बजाय वेदांत ने स्विमिंग को चुना और इसमें देश का नाम रोशन कर दिया।

कोविड में एक समय ऐसा भी आया था जब मुंबई में कोरोना के चलते स्विमिंग पूल बंद हो गए थे। ऐसे में प्रैक्टिस के लिये पिता आर माधवन ने दुबई ले जाकर वेदान्त के लिये बड़े पूल में ट्रेनिंग की व्यवस्था की थी। पूरे परिवार ने वेदांत के आगे बढ़ने के लिये हमेशा साथ दिया, और वेदांत ने भी उन सबके सपनों को साकार कर दिया।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...