मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर उप निरी. नागेश्वर मिश्रा व उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही
घटना विवरण- दिनांक 18.07.25 को फरियादी बिनितेश शुक्ला पिता श्री बीरेन्द्र कुमार शुक्ला उम्र 34 वर्ष नि. ग्राम मुकुन्दपुर थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.) के द्वापा पुलिस चौकी मुकुन्दपुर मे सूचना दी गयी कि दिनांक 17.07.25 की दोपहर से मो. इमरान निवासी मुकुन्दपुर का एवं उसके साथ 5-6 लोग एकं सफेद रंग की अर्टिगा कार जिसका नंबर MP04 EC 1744 जिसमे कार में लाल रंग की पट्टी में भारत बीच में अशोक स्तम्भ फिर सरकार लिखा है तथा उसके पीछे एक अन्य सफेद रंग की अर्टिगा कार क्र. MP17 ZM9315 मे बैठे हैं । दोनो कार मे से भारत सरकार लिखी गाड़ी मे बैठे दो व्यक्ति करीब 23-24 साल के हैं और स्वयं को शासन की तरफ से आना बता रहे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं साथ में दो गार्ड लिए है ये सभी सरकार के अधिकारी कर्मचारी नही लग रहे है इमरान सरकारी कर्मचारी नही है भारत सरकार अशोक स्तम्भ का प्रयोग छल कपट करने के आशय से प्रयोग कर रहे है सूचना पर चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर उप निरी. नागेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का सूचना देकर तत्काल धारा 319(2), 204 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर मुकुन्दपुर कस्बा मे वाहन चोकिंग की गयी एवं उपरोक्त वाहनों को चेक कर पूछताछ की गयी जो संदिग्धों मे कोई भी शासकीय कर्मचारी नहीं होना पाये गये एवं भारत सरकार का शासकीय राज चिन्ह लगाकर एवं स्वयं को शासकीय अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करते पाये गये जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा उक्त वाहनों को जप्त किया गया एवं मो. इमरान एवं उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम पता-
1. मो.इमरान खान पिता मो0 इसहाक मदनी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना ताला जिला मैहर,
2. मो.फईम अंसारी पिता असीम उम्र 23 वर्ष निवासी राजीवगांधी नगर भजनपुरा थाना भजनपुरा उत्तर पूर्व दिल्ली
3. मो.असलम पिता मो.साबिर उम्र 25 वर्ष निवासी राजीवगांधी नगर भजनपुरा थाना भजनपुरा उत्तर पूर्व दिल्ली
4. शुभम तिवारी पिता सच्चितानंद तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना गढ़ जिला रीवा (म.प्र.)
जप्त मशरुका – दो अदद सफेद रंग की अर्टिगा कार क्र. MP04 EC 1744 एवं MP17 ZM9315
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी ताला निरी. पंचराज सिंह, उप निरी. नागेश्वर मिश्रा चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर, उप निरी. आर.बी. अहिरवार, सउनि रामावतार रावत, प्र.आर. राजभान सिंह, प्र.आर. चंदन शुक्ला, प्र.आर. राकेश मिश्रा, प्र.आर. संजय तिवारी, आर. आशीष मिश्रा, आर. संतोष द्विवेदी, आर.कमलेश वर्मा, प्र.आर. चालक भरत केसरी ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment