Policewala
Home Policewala “पुरंदर मिश्रा ने कहा – जहाँ सिख समाज है, वहाँ समाधान है”
Policewala

“पुरंदर मिश्रा ने कहा – जहाँ सिख समाज है, वहाँ समाधान है”

रायपुर
सिख समाज का गौरवमयी सम्मान समारोह: मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

शिक्षा, सेवा और सम्मान का संगम – पुरंदर मिश्रा ने की सिख समाज की सराहना”

खालसा स्कूल, पंडरी में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ सिख विद्यार्थी राज्य स्तरीय सम्मान 2025” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने मंच से मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा —
“सिख समाज केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और समाधान का प्रतीक है। जहाँ सिख समाज होता है, वहाँ समाज की समस्याओं का निःस्वार्थ समाधान होता है। जनता की सेवा में जितना समर्पण यह समाज दिखाता है, उतना कोई नहीं करता।”

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होने की प्रेरणा भी मिलती है। यह सम्मान समारोह केवल एक मंच नहीं, बल्कि भविष्य की राह पर बढ़ते कदमों को प्रोत्साहन देने का एक माध्यम है।

समारोह में समाज के वरिष्ठजनों और गणमान्य नागरिकों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में –
सरदार भूपेंद्र सिंह सब्बर, सरदार गुरजीत सिंह भाटिया, सरदार जसविंदर सिंह लांबा, सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा , शिल्पा नाहर (कोटक महिंद्रा बैंक), दीपा डुगर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

समारोह में सिख समाज की एकता, संस्कृति और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की झलक देखने को मिली ।

यह आयोजन सिख समाज के भीतर शिक्षा के महत्व और समाज सेवा की भावना को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...