पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में देहात पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने वाले को किया गिरफ्तार

0

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर त्वरित संज्ञान लिया जिसमें अवैध हथियार के साथ पोस्ट वायरल की गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात चन्द्रजीत यादव एवं थाना देहात के स्टाफ द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध कट्टा लहरा कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को चिन्हित किया गया एवं जिसकी पहचान जितेन्द्र अहिरवार पिता वनमाली अहिरवार उम्र 18 साल निवासी ग्राम मजना जिला टीकमगढ के रूप में की गई । आरोपी को मुखबिर सूचना पर मय 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक चन्द्रजीत यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि सीताराम यादव, प्र.आर 644 सतीष शर्मा, प्र.आर 362 सुनील राय, आर 591 अरविन्द निरंजन, आर 294 नीलेश ठाकुर, आर 18 अरवाज अली, आर राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here