Policewala
Home Policewala विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार कल्याण जागरूकता रैली निकाली
Policewala

विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार कल्याण जागरूकता रैली निकाली

मंदसौर 11 जुलाई 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि 11 जुलाई, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मंदसौर जिला चिकित्सालय से एक विशाल जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौराहे पर पहुंची, जहां एक प्रभावशाली मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। तत्पश्चात, रैली का समापन जिला प्रशिक्षण केंद्र में हुआ।

डॉ. चौहान ने समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को निर्देशित किया है कि वे ब्लॉक स्तर, सेक्टर स्तर एवं ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें। ये कार्यक्रम 11 अगस्त 2025 तक निरंतर जारी रहेंगे।

स्थाई परिवार नियोजन साधन के रूप में महिला नसबंदी हेतु फिक्स्ड डे कैंपों का निर्धारण किया गया है:
* सिविल हॉस्पिटल गरोठ: प्रतिदिन डॉ. शोभा मौर्य द्वारा महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
* सिविल हॉस्पिटल भानपुरा: प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को डॉ. गौरव सेजरिया और डॉ. गौरव देराथी द्वारा महिला नसबंदी की जाएगी।
* नारायणगढ़: प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को डॉ. जगदीश गहलोत द्वारा नसबंदी की जाएगी।
* सीतामऊ: प्रत्येक बुधवार को डॉ. जगदीश गहलोत द्वारा नसबंदी की जाएगी।
* सुवासरा हॉस्पिटल: प्रत्येक गुरुवार को डॉ. शुभम मोरे द्वारा नसबंदी की जाएगी।
* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़: प्रतिदिन महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अस्थाई परिवार नियोजन सेवाओं पर जोर

गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पश्चात पीपीआईयूसीडी (Post-partum Intrauterine Contraceptive Device) लगाने की सुविधा सभी प्रसव केंद्रों और शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त, एक बच्चे से दूसरे बच्चे के बीच अंतर रखने के लिए आईयूसीडी (Intrauterine Contraceptive Device) और छाया जैसी सुविधाओं को भी अस्पतालों में उपलब्ध कराया गया है। डॉ. चौहान ने आम जनता से इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।

रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...