जबलपुर मध्यप्रदेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में जबलपुर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में एक मई विश्व मजदूर दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमे पुरूष व महिला कैदियों के द्वारा स्वरचित काव्य पाठ,मधुर गीत,एवं निबंध की प्रस्तुतियां पेश की गई,
इस अवसर पर केंद्रीय जेल जबलपुर के अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि किसी देश की उन्नति में सबसे बड़ा योगदान वंहा के मजदूर वर्ग क होता है।कार्यक्रम के संयोजन व संचालन कल्याण अधिकारी सरीता घारू द्वारा किया गया एवं उन्होने कार्यक्रम व समाज मे श्रमिकों के प्रति योगदान में प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति कही न कही किसी न किसी रूप में श्रमिक जरूर होता है।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment