डिंडौरी मध्यप्रदेश
डिंडौरी जिले के शहपुरा मे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि समझे जा रहे संदीपनी सीएम राइज स्कूल का नया भवन करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यह भवन अब तक बच्चों को लाभ नहीं दे पाया है। स्कूल भवन तक पहुंचने के लिए न तो सड़क है और न ही पानी की समुचित व्यवस्था, जिससे इस अत्याधुनिक भवन का उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है।
वर्तमान में सैकड़ों विद्यार्थी पुराने और जर्जर भवन में ही पढ़ाई कर रहे हैं, जहां हालात बेहद चिंताजनक हैं। बारिश के चलते स्कूल की छत टपक रही है और पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रबंधन ने किसी तरह तिरपाल लगाकर पानी को रोकने की कोशिश की है, लेकिन नतीजा असफल रहा है। बच्चों को टपकती छत के नीचे, तिरपाल के सहारे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल के कई हिस्सों में दरारें भी स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं और कुछ कॉलम तो पूरी तरह से धंस चुके हैं।
बच्चों और अभिभावकों में असुरक्षा का माहौल है। बच्चों का कहना है कि उन्हें भवन में बैठने से डर लगता है, लेकिन कोई विकल्प नहीं है। स्कूल प्राचार्य यशवंत साहू ने बताया कि नया स्कूल भवन पूरी तरह तैयार है, लेकिन वहाँ तक पहुँचने का मार्ग और जल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण बच्चों को शिफ्ट नहीं किया जा सका है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी.डी. पटेल का कहना है कि पुराने भवन का आंशिक मेंटेनेंस कराया गया है, लेकिन जब तक नया भवन पूरी तरह सुविधाजनक नहीं हो जाता, बच्चों को वहां भेजना संभव नहीं है।
बड़ा सवाल यह है कि जब करोड़ों रुपये खर्च कर एक भव्य भवन तैयार हो चुका है तो केवल सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में क्यों उसे उपयोग में नहीं लाया जा रहा? जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment