Policewala
Home Policewala शासकीय हाईस्कूल मुराछ के प्रधानाचार्य रामभुवन बागरी हुए सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई में सामिल हुये।
Policewala

शासकीय हाईस्कूल मुराछ के प्रधानाचार्य रामभुवन बागरी हुए सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई में सामिल हुये।

पन्ना मध्यप्रदेश

पवई विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मुराछ में पदस्थ प्रधानाचार्य रामभुवन बागरी सोमवार को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार, छात्र,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रामभुवन बागरी ने अपने 43 वर्ष 6 माह के सेवाकाल में सहायक शिक्षक से सफर करते हुए जन शिक्षक, बी,ए,सी,प्राचार्य, बीआरसीसी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैसे अहम पदों पर दायित्वों का निर्वहन करते हुए शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उनके कार्यों और सौम्य व्यवहार की सर्वत्र प्रशंसा की गई। सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान, डी,पी,सी, महोदय पन्ना, अजय गुप्ता जी,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सुर्य भूषण मिश्रा जी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया और उनके स्वस्थ, सुखद व सक्रिय जीवन की कामना के साथ भावुक विदाई दी।

कार्यक्रम में डीपीसी अजय गुप्ता, पूर्व डीईओ सूर्यभूषण मिश्रा, एपीसी सत्येन्द्र सिंह, पूर्व बीईओ हुकुम सिंह यादव,विधायक,पी,ए, श्री संत कुमार लोधी, बीआरसीसी राजेश पटेल, बीएसी रघुवीर तिवारी, रामसेवक सिंह, हजारीलाल पटेल, रमेश पटेल, जय कुमार पाण्डेय, हेतराम पटेल, संतोष प्यासी, संतोष गौतम, शालिग्राम शर्मा, अभिषेक चौरसिया, जितेन्द्र सोनी, पूर्व प्राचार्य विजय कुमार गर्ग, लाखन सिंह तोमर, कृष्णकुमार पाण्डेय, किशोरीलाल उपाध्याय, रामभगत द्विवेदी, ओमप्रकाश ठाकुर, बड्डू यादव, नरेंद्र पटेल, प्रदीप गुप्ता, मुकेश द्विवेदी, विश्वनाथ बागरी, रवि मालवीय,बी,ए,सी,जय सिंह,संध्या पटेल,अर्चना पटेल,ऊषा पाठक, अवधलाल पटेल, जितेन्द्र गर्ग शिक्षक,अतिथि शिक्षक प्रधानाध्यापक एवं,उप सरपंच,अयोध्या पटेल,पूर्व सरपंच,मुल्लू पटेल,ग्राम से रमा पटेल( बी,डी,सी,) प्रतिनिधि,राम गोपल उपाध्याय,किसुन पटेल,रमेश छिगार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे शाला में संलग्न दौनों समूहों का सराहनीय योगदान रहा,,मंच संचालन शिक्षक गोविन्द शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इस कार्यकम को यादगार बनाने हेतु श्री राम भुवन बागरी जी एवं डी,पी,सी,महोदय,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महोदय मिश्रा जी,प्राचार्य राम सेवक सिंह,शिक्षक गोविंद शर्मा,किशोरी लाल उपाध्याय,राम भगत दुवेदी रहे।

रिपोर्ट
आशिक खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...