सरवाड़/केकडी़
जयपुर में स्थित नचिकेता गुरुकुल द्वारा जगह-जगह शहरों तहसीलों में नचिकेता खेलकूद पर प्रकल्प के अंतर्गत नए केंद्र स्थापित किया जा रहे हैं जिससे युवाओं को और छात्राओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए नचिकेता गुरुकुल द्वारा सदस्यों को जोड़कर खेलकूद सामग्री निशुल्क वितरण की जा रही है वही केकड़ी में नचिकेता गुरुकुल के प्रदेश सचिव देवेंद्र धाकड़ ने बैठक रखकर केकड़ी सरवाड़ व की सावर की तहसीलों में गुरुकुल के सदस्य नरेश योगी के नेतृत्व में केकड़ी तहसील प्रभारी दिनेश चौहान ,सरवाड़ तहसील प्रभारी हनुमान धाकड़ ,सहित तहसीलों पर प्रभारी नियुक्त किए गए इसी दौरान बैठक में नियुक्त प्रभारी हर गांव से चार-चार सदस्य जोड़कर नचिकेता गुरुकुल द्वारा जुड़ने के फायदे और गांव में वॉलीबॉल में अच्छे खिलाड़ी है और गरीब परिवार से है वह खेल खुद सामग्री से वंचित है उनके लिए नचिकेता गुरुकुल द्वारा निशुल्क खेलकूद सामग्री की व्यवस्था की जाएगी और नए सदस्यों को नचिकेता गुरुकुल द्वारा निशुल्क वालीबॉल सामग्री दिए गए जाएगी इसी दौरान बैठक में गुरुकुल के सदस्य नरेश योगी , दिनेश चौहान ,हनुमान धाकड़ , रामेश्वर नायक हिंगोनिया , रामधन प्रजापत ललाई , प्रधान धाकड़ स्यार, सोजी राम धाकड़ जगपुरा, शिवशंकर वैष्णव हिगतड़ा, सांवरलाल सहित ने निकिता गुरुकुल के सदस्यता ग्रहण की
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment