रायपुर
लीनेस क्लब रायपुर के तत्वावधान में आज सुबह 10:30 बजे डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनिता कपूर जी का आगमन हुआ जिनके सम्मान में क्लब अध्यक्ष लीनेस संगीता ठाकुर व डिस्ट्रिक्ट सम्पादिका ली.लता चौधरी जी उपस्थित रहीं ।दिन भर सेवा गतिविधियों की व्यस्तता में महत्वपूर्ण स्थायी गतिविधि हेतु विनय मित्र मंडल 6 ज़रूरतमंद व्यक्तियों को जयपुर पैर प्रदान करने शाम 5:00 बजे पहुंचेगी।
कल वे 11:00 बजे वृन्दावन हाल पहुंच कर जनवरी से लेकर अब तक की गतिविधियों के विषय में संज्ञान लेते हुए क्लब के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी सदस्यों के साथ साझा करेंगीं।
मीडिया प्रभारी, प्रियंका मिश्रा जी के द्वारा दी गई जानकारी
Leave a comment