Policewala
Home Policewala सिलौडी पुलिस व्दारा मोटर सायकिल चोर को किया गिरफतार
Policewala

सिलौडी पुलिस व्दारा मोटर सायकिल चोर को किया गिरफतार

चोरी की 02 मोटर सायकिल बरामद

कटनी मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी जिला कटनी द्वारा चोरी की वारदातो को रोकने एंव चोरो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया व एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद श्रीमान प्रभात शुक्ला के निर्देशन में में दिनांक 26 मई को मोटर सायकिल चोरी के प्रकरण में आरोपी सुनील कोल पिता जवाहर कोल उम्र 25 साल निवासी ग्राम पडरिया थाना ढीमरखेडा को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 मई को प्रार्थी राहुल पाल पिता श्यामलाल पाल उम्र 23 निवासी ग्राम सिलौडी जिला कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18 मई मै अपनी बुआ के लडके प्रवीण की शादी में ग्राम लालपुर प्रवीण की मो.सा. MP20NS5035 को लेकर गया था जो रात्रि करीब 11 बजे को अपनी ससुराल ग्राम हरदुआ में घर के बाहर खडा कर दिया था मैं घर में चला गया रात में करीब आधा पौन घंटे बाद बाहर आया तो देखा तो वाहन नही थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट अपराध कंमाक 243/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी एंव मशरूका की तलाश पतासाजी की गई जो दिनांक सोमवार को आरोपी सुनील कोल पिता जवाहर कोल उम्र 25 साल निवासी ग्राम पडरिया थाना ढीमरखेडा से कडाई से पूछताछ की गई जिसने ग्राम लालपुर से वाहन. क्रमांक MP20NS5035, एंव अन्य स्थान से मो.सा. क. MP21MA8157 चोरी करना स्वीकार किया गया एंव चोरी किया गया दो मोटर सायकिल क. (1).MP20NS5035 किमती 60000/- मो.सा. क. (2) MP21MA8157 किमती 50000/- आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

पुलिस कार्यवाही मे विषेष भूमिका … उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद उनि विष्णुशंकर जायसवाल, प्र.आर. अतुल शर्मा, प्र.आर. मंगल विश्वकर्मा, आर. धर्मवीर सिंह, आर. रामसेवक विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...