चंदेरी-ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता को समर्पित भारतीय सेवा के सम्मान में सिविल अस्पताल चंदेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी द्वारा सरस्वती माता की पूजन के साथ पहले नंबर पर रक्तदान कर किया गया ।एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी रक्तदाताओं की यह सकारात्मक एवं प्रेरणादायक पहल है। सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपने सामाजिक और राष्ट्र सेवा भाव को प्रदर्शित किया है ।
रक्तदान का पुनीत कार्य न केवल मानवीय मूल्यों को दर्शाता है बल्कि देश की सुरक्षा में समर्पित जवानों के प्रति हमारी कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है।बी एम ओ प्रशांत दुवे ने पहली बार रक्तदान कर रहे लोगों से कहां की रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं।
अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, जनपद विभाग,नगरपालिका विभाग के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साह पूर्वक 58 यूनिट रक्तदान किया जो सामाजिक एकजुट और देशभक्ति का प्रबल उदाहरण है।शिविर के दौरान तहसीलदार दिलीप दरोगा, नायव तहसीलदार शिवांगी गुप्ता, डाक्टर पंकज गुप्ता, बीईओ राजेश तिवारी, वीआर सी वेद प्रकाश गोयल उपस्थित रहे।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment