लोड सेटिंग के नाम पर कर रहे विद्युत कटौती
कटनी मध्य प्रदेश
कटनी जिले में विद्युत व्यवस्था इस कदर चरमराई है कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मनमानी पर उतर के शासन प्रशासन के निर्देशों एवं मानसा की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जबकि सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने एवं कटौती न करने के ताल ठोकी जा रही है और निर्देश भी दिए जा रहे हैं लेकिन सिंलोडी विद्युत उपकरण एवं दशरमन विद्युत उपकेंद्र में जिम्मेदारों द्वारा एक से दो घंटा की अघोषित कटौती करके निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जब इस संबंध में कर्मचारियों से पूछा जा रहा है तो उनके द्वारा बताया जाता है कि लोड सेटिंग के लिए विद्युत काटी जा रही है जबकि सरकार द्वारा ऐसा कोई भी लोड सेटिंग का आदेश जारी नहीं किया गया है फिर भी मनमानी रवैया के कारण विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जबकि जानकारों की माने तो इस समय पर ना कोई लोड होता है और ना ही अधिक विद्युत की खपत होती है फिर भी विद्युत विभाग द्वारा लोड सेटिंग करना महज एक मखोला है बहरहाल जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के नुमाइंदों को इस गंभीर समस्या के ऊपर ध्यान देते हुए सुधार कराना चाहिए
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment