Policewala
Home Policewala गणेश वैष्णव बने इंडियन कौंसिल आफ प्रेस में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष
Policewala

गणेश वैष्णव बने इंडियन कौंसिल आफ प्रेस में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष

छत्तीसगढ़

बस्तर

इंडियन कौंसिल आफ प्रेस (आई.सी.ओ. पी.) राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक संगठनों और पत्रकारों को एकजुट करने के लिए बनाया गया एक संगठन है।यह पत्रकारों के साथ साथ समाज के हित एवं विकास हेतु कार्य करता है। पत्रकारिता और समाजसेवा समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। पत्रकारों का कार्य जनता को सही और विश्वसनीय समाचार पहुंचाना है, जिससे समाज को सच्चाई का पता चले और उन्हें सही निर्णय करने की क्षमता मिले।

छत्तीसगढ़ राज्य का एक बहुत बड़ा हिस्सा नक्सल प्रभावित है। नारायणपुर जिला भी इसी का भाग है और न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के सबसे नक्सली प्रभावित जिलों में से एक है। वन आच्छादित ऐसे जिलों में रहने वाले ग्रामीणों विशेषकर आदिवासियों की अपनी बहुत सी समस्याएं हैं जिनका शासन के प्रयासों के बाद भी निराकरण नहीं हो सका है। ऐसे पिछले जिले में लोगों की आवाज बनने के लिये इंडियन कौंसिल आफ प्रेस सक्रिय है और वहाँ के जिला अध्यक्ष गणेश वैष्णव संगठन के कार्यों को कुशलता से निभाते आ रहे हैं। कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन विश्वकर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजीव खरे की अनुशंसा पर ज़िलाध्यक्ष नारायणपुर गणेश वैष्णव को छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर पदोन्नत किया है । इससे उनके कौशल का लाभ पूरे राज्य को मिल सकेगा ।

समाजसेवा में पत्रकारिता एक शक्तिशाली टूल हो सकती है, क्योंकि यह समस्याओं की चर्चा कर जनता को जागरूक करने का कार्य करती है और सामाजिक बदलाव की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करती है। पत्रकार समाज की ताकत और कमजोरियों की आवाज़ बनने में मदद कर सकता है।
समाज में बहुत सारे लोगों की अपनी अपनी बहुत सारी समस्याएँ होती हैं पर वे स्वयं इनका निराकरण नहीं कर सकते क्योंकि ज़्यादातर समस्याएँ सरकार या उसके विभागों से संबंधित होती हैं। संवेदनशीलता का अभाव सरकारी तंत्र पर हावी है और इसीलिए ज़्यादातर प्रकरण में या तो पीड़ित की सुनवाई ही नहीं होती या उसका शोषण किया जाता है। असंवेदनशील पुलिस व प्रशासन भी कोई मदद नहीं करता।
ऐसे शोषित व निरीह लोगों की मदद के लिये मददगार एक संगठन या आवाज़ ज़रूरी है ताकि पीड़ित की समस्या सही मंच से उठाकर सही अधिकारी तक न सिर्फ़ पहुँचाई जाकर उसका विधिसम्मत निराकरण कराया जा सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उम्मीद की है कि गणेश वैष्णव की इस पदोन्नति से राज्य के शोषित व निरीह लोगों की मदद के लिये संगठन उनकी आवाज़ बनेगा। ताकि पीड़ित की समस्या सही मंच से उठाकर सही अधिकारी तक न सिर्फ़ पहुँचाई जाकर उसका विधिसम्मत निराकरण कराया जा सके।

(छत्तीसगढ़ ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सुरक्षित भव: फाउंडेशन को “सड़क सुरक्षा माह 2025” के समारोह में किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ रायपुर, सुरक्षित भव: फाउंडेशन, जो पिछले 12 वर्षों से रायपुर ट्रैफिक...

Budget 2025: Income Tax Relief for the Middle Class, but Rising Concerns Over Capital Gains Tax

Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced significant income tax relief for the...

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले की थी साजिश

रायपुर छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने...

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम बने राज्य के नये पुलिस महानिदेशक

छत्तीसगढ़ रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को...