Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस के महिला थाने का नवाचार, नारी सम्मान हेतु सभ्य समाज व स्वच्छ वातावरण के लिये चलाया जाएगा, “ऑपरेशन क्लीन ऑफ माईंड” अभियान।
Policewala

इंदौर पुलिस के महिला थाने का नवाचार, नारी सम्मान हेतु सभ्य समाज व स्वच्छ वातावरण के लिये चलाया जाएगा, “ऑपरेशन क्लीन ऑफ माईंड” अभियान।


इंदौर मध्य प्रदेश
महिला थाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक शौचालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिये लिखें अभद्र व अश्लील शब्दों व लैंगिक हिंसा को उत्प्रेरित करने वाले वाक्यों को करवाया जाएगा साफ

सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिये अभद्र व अश्लील शब्द लिखने वालों के विरुद्ध की जाएगी वैधानिक कार्यवाही।

इंदौर- महिला अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा तथा उनके सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर जगदीश डावर एवं अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) इंदौर प्रियंका डुडवे सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में महिला थाना इंदौर द्वारा एक नवाचार प्रारंभ किया गया। जिसके तहत आज दिनांक 02.10.23 को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रीती तिवारी व उनकी टीम ने नगरीय इंदौर के सार्वजनिक शौचालयों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड पर पहुंचकर, वहां आस पास की दीवारों व शौचालयों की दीवारों, दरवाजों पर आसामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के सम्मान के विपरीत इंगित अश्लील व अभद्र शब्दों, लैंगिक हिंसा को उत्प्रेरित करने वाले वाक्यों को पेंट /साफ करवा कर, ऑपरेशन क्लीन ऑफ माईंड का शुभारंभ किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के साथ-साथ नारी सम्मान हेतु एक सभ्य व सुरक्षित वातावरण का निर्माण भी है।

साथ ही पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक शौचालयों में कार्यरत कर्मचारियों को भी जागरूक किया गया कि यदि कोई व्यक्ति दीवार/दरवाजों आदि पर अभद्र/अश्लील सदेंश लेखबद्व करता है, तो तत्काल महिला थाने के मोबाइल नम्बर 7049108725 पर सूचित करें। शौचालयों की दीवारो पर अश्लील वाक्य लिखने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यावाही की जावेगी।

महिला थाना द्वारा शुरू किये गये इस नवाचार में महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रीती तिवारी व उनकी टीम की उनि. गौरी तिवारी उनि. दुर्गा सूर्यवंशी. स.उ.नि. बद्दा मेढ़ा, म.आर. 3236 सीमा चंदवाड़ा म.आर. 2587 प्रीति गौड़ व चालक आर.2620 मनोज पटेल ने विशेष भूमिका निभाते हुए, शौचालयों में ऑपरेशन क्लीन ऑफ माईंड अभियान चलाया।

रिपोर्ट – अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ रामशरण महोबिया बने निरीक्षक

कटनी मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में पदस्थ रामशरण महोबिया जो...

भाजपा सरकार रवि सीजन में धान बोने पर किसानों से 50 हजार जुर्माना लेने का तुगलकी फरमान वापस ले

रायपुर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की...

एम डी जैन इंटर कॉलेज में मनाया गया दीपावली मेला

सिरसागंज सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज,...