- Share
- हैंड्सग्रुप एवं अन्य सहियोगी संगठनों दारा निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अगस्त को&url=https://policewala.org.in/?p=45473" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- हैंड्सग्रुप एवं अन्य सहियोगी संगठनों दारा निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अगस्त को https://policewala.org.in/?p=45473" target="_blank" rel="nofollow">
*हैंड्स ग्रुप हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहियोगी सनस्थाओं के साथ मिलकर 15 अगस्त को निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होटल आनन्द इम्पीरियल व्यापार विहार में करेगा ।
हैंड्सग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने बताया इस बार आयोजन में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से विशेषज्ञ अपनी सेवा निःशुल्क देंगे । साथ ही अपोलो हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क जांच भी उपलब्ध होगी जिसमे विटामिन बी 12 , विटामिन एचबी1ac , सीबीसी, ईसीजी एवं जनरल वाइटल्स जैसी सुविधा उपलब्ध रहेगी । साथ ही होम्योपैथी डॉ एस के चाँदनी व डॉ नम्रता जैसवानी सेवा देंगे । आहार विशेषज्ञ सिद्धि उभरानी एवं आंखों की जांच सपना चश्मा घर द्वारा की जाएगी । रक्तदान शिविर एकता ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा । शिरवीर में आयुष्मान कार्ड भी निःशुल्क बनाया जाएगा । शिविर का समय -प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा ।
शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ:
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, फिजियोथैरेपी, हृदय रोग विशेषज्ञ
मुख्यतिथिगढ़ भी शामिल होंगे शिविर में ।
आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं और रक्तदान कर समाज की सेवा में योगदान दें।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी
Leave a comment