पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सक्रिय रहेगा संगठन – अभय गुप्ता
टीकमगढ़। बुधवार को जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सक्सेना की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता (मौर्य) ने टीकमगढ़ जिले की नई जिला कार्यकारिणी, तहसील अध्यक्ष, संरक्षक सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की। इस अवसर पर जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकारों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। घोषित जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सत्तार खान (बाबा), शेख हनीफ, शब्बीर खान (समीर), महामंत्री अवधेश वर्मा, कोषाध्यक्ष मुन्नालाल सोनी, सचिव अकरम खान, गंधर्व सिंह बुंदेला, प्रतीक रामचंद्रानी, मोहसिन खान, सोशल मीडिया प्रभारी सालिम खान, कार्यालय सचिव पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, और मीडिया प्रभारी रवींद्र अहिरवार शामिल हैं। वही संगठन के संरक्षक सदस्यों में प्रदीप खरे, अनुराग दिक्षित और महबूब खान का नाम शामिल है। वहीं, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नरेंद्र सिंह परमार, जमील खान, राकेश सोनी, संतोष खरे, राजीव नामदेव राना लिधौरी, नीरज जैन और पुष्पेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। वही संगठन में तहसील अध्यक्षों में टीकमगढ़ से विकास राय, बल्देवगढ़ से अखंड प्रताप सिंह यादव, खरगापुर से सुरेंद्र राय, जतारा से विनोद साहू, पलेरा से सोनू विश्वकर्मा, दिगौड़ा से ललित दुबे और लिधौरा से नितेन्द्र शर्मा का चयन किया गया है। जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता (मौर्य) ने कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश हमेशा से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, उनकी सुरक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध रही है। नई कार्यकारिणी जिले में संगठन को मजबूत बनाने, पत्रकारों की समस्याओं को प्रशासन और शासन स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर बेखौफ और जिम्मेदार पत्रकारिता करने के लिए निरंतर कार्य करेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से संगठन की एकजुटता बनाए रखने और पत्रकारिता की गरिमा को कायम रखने का आह्वान किया।
Leave a comment