Policewala
Home Policewala रैपुरा पुलिस ने राई (सरसों) चोरी करने वाले 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार।।
Policewala

रैपुरा पुलिस ने राई (सरसों) चोरी करने वाले 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार।।

पन्ना मध्यप्रदेश

फरियादी खरीदी केन्द्र कृषि उपज मण्डी भरवारा रैपुरा द्वारा थाना रैपुरा उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई की जब मै एवं चौकीदार दिनांक 26.04.25 को दिन मे उपार्जित हो चुका माल राई(सरसों) को बोरिंयो मे सिलकर टीन सेड के नीचे रखवाकर रात्रि मे सो रहे थे तभी रात्रि मे करीब 1:30 बजे टीन शेड के पास शोर-गुल की आवाज सुनाई दी तभी मै एवं चौकीदार टीन शेड मे रखी सरसों की बोरियों के पास जाकर देखा तो कुछ लोग भागते दिखे एवं सरसों की बोरिंयो की जांच करने पर वहां 21 बोरिंया जिसमे 10 क्विंटल 50 किलो सरसों राई रखी थी वहां नही थी कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 26-27/04/25 की दरम्यानी रात्रि को चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रैपुरा मे चोरी का अपराध क्रमांक 91/25 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया एवं उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी रैपुरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

थाना प्रभारी रैपुरा उनि. संतोष सिंह यादव के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों की लगातार तलाश पतारसी की गई एवं आसपास के क्षेत्रो मे इस तरह की घटना कारित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गई साथ हि मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी रैपुरा को उक्त घटना मे संलिप्त कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा मे होने की मुखविर सूचना प्राप्त हुई मुखविर सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम पुरैनी से 04 संदिग्ध व्यक्तियों को अभिरक्षा मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियो से घटना के सम्बंध मे कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों दवारा खरीदी केन्द्र कृषि उपज मण्डी भरवारा से राई(सरसों) से भरी 21 बोरियां (वजनी 10 क्विंटल 50 किलो) को पांच साथियों के द्वारा आपस मिलकर चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 15 बोरिंयो मे 07 क्विंटल 50 किलो राई सरसों एवं घटना मे प्रयुक्त सायकिल को जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायलया मे पेश किया गया। मामले मे एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

नाम पता आरोपी-
1. नीलू उर्फ मन्नू रैकवार पिता गोपेलाल रैकवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा पन्ना
2. इमरत लोधी पिता फूलचन्द्र लोधी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा पन्ना
3. भागीरथ रैकवार पिता लखन रैकवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा पन्ना
4. धर्मेन्द्र रैकवार पिता बहोरी रैकवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा पन्ना

फरार आरोपी- मुकेश रैकवार पिता सुप्पी रैकवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा पन्ना

सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी रैपुरा उनि. संतोष सिंह यादव, सउनि यशवन्त सिंह, प्र.आऱ. धीरेंद्र सिंह, नीरज बागरी, रवि खरे, आर. आलोक सिंह, राजेश पटेल, अतुल मेहरा, गोविंद्र, राहुल पटेल, भारती लोधी, किरण पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 05 हज़ार रूपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गयी।

रिपोर्ट-आशिक खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...