इंदौर मध्य प्रदेश
इन्दौर की चुनौती अब भी कायम
इंदौर एकेडमी ने फिर उलटफेर कर सेमीफाइनल में जगह बनाई
मार्क के एक मात्र गोल की बदौलत ब्रम्हवेद रायपुर अंतिम चार में
इंदौर, 16 फरवरी 2024। 29वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में इंदौर की चुनौती अब भी बनी हुई है। इंदौर एकेडमी इंदौर ने तमिलनाडु पुलिस चेन्नई को टाईब्रेकर में 4-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया और सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ब्रम्हवेद रायपुर ने मार्क के एक मात्र गोल की बदौलत आर्टलरी सेंटर हैदराबाद को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
नेहरू स्टेडियम मैदान पर सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में आयोजित एवं मोयरा सरिया व खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा प्रायोजित 29वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा अंतिम और रोमांचक दौर में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए अंतिम दो क्वार्टर फाइनल में हजारों दर्शकों की उपस्थिति में रोचक मुकाबले हुए। तीसरे क्वार्टर फाइनल में ब्रम्हवेद रायपुर ने आर्टलरी सेंटर हैदराबाद को 1-0 से हराया। मुकाबले का एक मात्र गोल रायपुर की ओर से मार्क ने 70वें मिनट में किया। रायपुर लगातार हैदराबाद के खिलाफ हमले कर रही थी, इसी दौरान हैदराबाद के डिफेंडरों का तालमेल गढ़बड़ाया और रायपुर के मार्क के पास गेंद चली गई, जिस पर मार्क ने कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल पोस्ट में डालकर टीम को बढ़त तो दिलाई ही इसी एक मात्र गोल की बदौलत रायपुर की टीम सेमीफाइनल का टिकट कटाने में कामयाब रही। हैदराबाद की टीम इस गोल के बाद हरकत में आई, लेकिन रायपुर के डिफेंडरों ने उनके सभी हमले विफल कर दिए।
दूसरा सेमीफाइनल इंदौर की स्थानीय टीम इंदौर एकेडमी और तमिलनाडु पुलिस चेन्नई के मध्य खेला गया, जिसमें इंदौर एकेडमी ने टाईब्रेकर में 4-3 से जीत हासिल कर स्पर्धा में इंदौर की चुनौती को बरकरार रखा। मैच में आधे से ज्यादा समय तक तमिलनाडु पुलिस की टीम हावी रही और लगातार हमले करती रही। पूरे मैच में 5 से 6 बार ऐसे मौके आए, की लगा अब गोल होने ही वाला है, लेकिन किस्मत को और कुछ मंजूर था। अंतिम समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। फैसले के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें इंदौर एकेडमी के हाथ बाजी आई। इंदौर एकेडमी के शानदार प्रदर्शन को उपस्थित लगभग 8 हजार दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। इंदौर की टीम ने भी उपस्थित फुटबॉल प्रेमी दर्शकों का धन्यवाद किया और उनके समर्थन को सराहा।
मुकाबलों के दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सिंह गौतम, महिदपुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष लोकेश सूर्यवंशी, सलीम पटेल, डॉ. भरत शर्मा, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत रमेश मूलचंदानी, रमेश खंडेलवाल, रविंद्र राठी, मनीष मित्तल, गोविंद शर्मा, कमल रघुवंशी, नितेश अग्रवाल, रानू अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मुकेश जैन, जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर ने किया।
शनिवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल
1. ब्रम्हवेद रायपुर वि. जागरण लेक सिटी भोपाल
2. इन्दौर एकेडमी इन्दौर वि. एम.ई.जी. बैंगलोर
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment