डिंडौरी मध्यप्रदेश
शहपुरा। शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम पंचायत भिम्पार में महाविद्यालय के प्राचार्य अजय भूषण के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस विशेष शिविर में महाविद्यालय के 50 स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवत प्रसाद झारिया ने जानकारी दी कि इस सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत योग अभ्यास, जनजागरूकता रैली, महास्वच्छता अभियान, ग्राम सर्वेक्षण, तथा सांस्कृतिक विकास हेतु विविध गतिविधियां आयोजित की गईं।
स्वयंसेवकों द्वारा गांव में जनजागरूकता के लिए विशेष प्रयास किए गए
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
व्यक्तित्व विकास, युवा जागृति, बाल संस्कार, नारी जागरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण, मतदाता जागरूकता, एड्स जागरूकता, जल संरक्षण, एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों एवं अनुभवी वक्ताओं द्वारा बौद्धिक सत्र आयोजित किए गए।
ग्राम पंचायत भिम्पार के सरपंच, सचिव सहित ग्रामीणजन इस शिविर में बढ़-चढ़कर शामिल हुए और स्वयंसेवकों के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस पूरे शिविर मे ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही
शिविर के समापन मे महाविद्यालय परिवार से एस.बी. उरैती, कविता धुर्वे, सी.पी. भानुवंशी, डॉ. किरण सिंह, डॉ. आसफा, डॉ. लीना, डॉ. स्मिता, डॉ. ओ.पी. पटेल, के.के. श्रोतिया, डॉ. राकेश, राजदीप, पारुल श्रीवास्तव, राजेश पाठक, पंकज झारिया, अजय श्रीवास्तव, महेंद्र सैयाम, राजेश कुमार, शारदा वाल्मीकि, तितरा सिंह मार्को सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. झारिया ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक एवं जनसेवा के कार्य करने का संकल्प दोहराया।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment