शहडोल -मध्यप्रदेश
शंख बजाकर पुष्पवर्षा करते हुए यात्रियों को किया गया रवाना
शहडेल । शहडोल से बुधवार को अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल सायं 6ः20 पर रामभक्तों को लेकर रवाना हुई। भारतीय जनता पार्टी शहडोल जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवं राम मंदिर दर्शन अभियान के जिला संयोजक संतोष लोहानी के नेतृत्व में भाजपाईयों ने रामभक्तों को तिलक लगाकर पुष्पवर्षा करते हुए रवाना किया। आस्था एक्प्रेस में शहडोल के यात्रियों के लिए 6 बोगियाँ बुक की गई थीं। जिसमें 264 सीट आरक्षित करवाई गई थी। जिला संयोजक संतोष लोहानी एवं सह संयोजक शीतल पोद्दार ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी 2024 को अनूपपुर से अयोध्या धाम के लिए रामभक्तों को ले कर रवाना हुई 21 फरवरी को 6ः20 पर शहडोल से रवाना होकर अगले दिन 22 फरवरी को सुबह 10ः35 पर अयोध्या धाम पहुंचेगी इसी प्रकार यह ट्रेन 23 फरवरी को अयोध्या धाम से वापस लौटेगी । अयोध्या धाम से यह ट्रेन शाम 7ः35 पर अयोध्या से छूटेगी 24 फरवरी को शहडोल सुबह 9ः45 पर शहडोल पहुंचेगी। ट्रेन में आने व जाने में रात्रि का भोजन, सुबह का नाश्ता तथा एक लिटर पानी की बोतल दी जाएगी। अयोध्या धाम में भी रहने खाने का उचित प्रबंध किया गया है, साथ ही चादर कंबल और तकिया भी प्रदान किया जाएगा।
स्टेशन से लेकर ट्रेन की बोगी में राम नाम की गूंज
शहडोल स्टेशन पर अयोध्या जाने वाले यात्रियों में उत्साह साफ तौर पर दिख रहा था। जय श्री राम के नारों के साथ यात्रियों ने कहा कि जिस तरह की सुविधा दी गई है इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद है। इसके साथ ही भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाकर दर्शन पूजन का भी उत्साह श्रद्धालुओं में साफ दिख रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह, जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, पूर्व विधायक प्रमिला सिंह, लोकसभा संयोजक प्रकाश जगवानी, यात्रा के संयोजक संतोष लोहानी, सह संयोजक शीतल पोद्दार, संजीव प्रताप सिंह, महेश भागदेव, संतोष मिश्रा, रविन्द्र वर्मा, विनय केवट, सुनील मिश्र, नगर अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा, विभव पाण्डेय, संतोष रावत, मनीष गुप्ता, नागेन्द्र गोले, प्रियम त्रिपाठी, आशीष तिवारी, अतुल तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अजय पाल
Leave a comment