इंदौर मध्य प्रदेश
धार्मिक शांति और भाईचारे का दिखा अनोखा उदाहरण: हिन्दू, मुस्लिम, सिख, क्रिश्चियन और अन्य समुदाय के अनुयाई आए एक साथ मंच पर।
सभी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की ली शपथ।
इंदौर नगरीय क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इन्दौर अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही व नागरिकों से जनसंवाद कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है ।
उक्त् निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 विनोद कुमार मीना व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक कुमार शर्मा, इन्दौर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त,आजाद नगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर निरी.विजय कुमार सिसोदिया की उपस्थिति में थाना आजाद नगर क्षेत्र में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति के सदस्य, मोहल्ला समिति सदस्य, नगर सुरक्षा समिति सदस्य, मंदिरों के पुजारी, मस्जिदो के सदर व मौलाना, क्रिश्चयन समुदाय, सिख समुदाय के सदस्य एवं थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित राजनीतिक गणमान्य नागरिक करीबन 200 महिला व पुरुष थाना परिसर आजादनगर में बैठक हेतु उपस्थित हुए।
बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त,आजाद नगर करणदीप सिंह (भा.पु.से.) ने सभी क्षेत्र वासियों से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में उनके सहयोग करने की अपील की गई* एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में शांति एवं सौहार्दपूर्ण भाई चारा से होली ,रमजान पर्व मनाने के सम्बन्ध में प्रत्येक समुदाय के लोगों ने आश्वासन दिया है, एवं हरसंभव पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया है। होली के रोज में हिन्दू – मुस्लिम समुदाय के लोगों को स्वेच्छा से अपने वालिंटियर पुलिस के सहयोग हेतु लगाने की अपील की।
बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त,आजाद नगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.) ने सभी क्षेत्र वासियों से फेक न्यूज (Fake News), रुमर्स (Rumours) और अफवाहों से बचने की अपील की l सोशल मीडिया पे शेयर होती हर विडियोज व मैसेज पर बिना जांचे व बिना सोचे समझे यकीन न करे। साथ में चेतावनी दी कि सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त,आजाद नगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा बैठक में उपस्थिति गणमान्य नागरिकों से अपील की थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ का क्रय-विक्रय करने वाले एवं अवैध गतिविधि करने वाले आसामाजिक तत्वों के सम्बन्ध में भी जानकारी देवे जिससे थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा सके एवं थाना क्षेत्र को नशे से मुक्त कराया जा सके* एवं साथ ही यह बताया गया कि सूचना देने वाले का नाम व पता गोपिनीय रखा जायेगा । एवं थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ का क्रय-विक्रय करने वाले एवं सेवन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं कार्यवाही जारी रहेगी।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment