इंदौर मध्य प्रदेश
Indian Medical Association में लगी इंदौर पुलिस की सायबर पाठशाला में, डॉक्टर्स को दिया ये मूलमंत्र कि, सायबर अपराधों से हैं अगर बचना, तो हमेशा किसी लिंक पर सोच समझकर ही “सेफ क्लिक” करना।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान 1 फरवरी से 11 फ़रवरी तक चलाया जा रहा है। जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारासायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया टीम के साथ Indian Medical Association द्वारा डॉक्टर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर में पहुंचकर सायबर कार्यशाला के माध्यम से डॉक्टर्स, ट्रेनी डॉक्टर्स व मैनेजमेंट स्टाफ सहित करीब 200 लोगों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी देते हुए, , साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 704912445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में प्रैक्टिकली समझाया।
उन्होंने सभी से कहा कि वर्तमान समय मे साइबर क्राइम समाज के लिए एक घातक बीमारी बन चुके है, जिस प्रकार आप लोग दवाइयों के साथ ही उचित देखभाल व सावधानियों से विभिन्न बीमारियों का ईलाज करते है, उसी प्रकार सावधानी और जागरूकता रख हम अपनी डिजिटल लाइफ में भी साइबर अपराध नामक बीमारी से बचाव कर सकते हैं। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगें।
अतः डिजिटल किसी भी काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखें, फर्जी लिंक, फर्जी लोन ऐप्प, फर्जी निवेश प्लेटफार्म से बचकर रहे बिना सोचे समझे अनजान मैसेज/लिंक पर क्लिक न करें। हमेशा सतर्क रहकर सेफ क्लिक करें और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से कभी शेयर ना करें।
इस दौरान पुलिस टीम ने कार्यशाला में उपस्थित सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को सायबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को सायबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment