Policewala
Home क्षेत्रीय खबर <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">झारिया समाज के वार्षिक कैलेंडर एवं ‘मार्गदर्शिका’ पत्रिका के नवम संस्करण का विमोचन</span>
क्षेत्रीय खबर

झारिया समाज के वार्षिक कैलेंडर एवं ‘मार्गदर्शिका’ पत्रिका के नवम संस्करण का विमोचन

डिंडौरी मध्यप्रदेश

झारिया युवा संघ, मध्यप्रदेश द्वारा रविवार को गुप्तेश्वर मां रेवा रेस्टोरेंट में सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वार्षिक कैलेंडर और वार्षिक पत्रिका ‘मार्गदर्शिका’ के नवम संस्करण का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मां सरस्वती की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर झारिया मेहरा युवा संघ के संरक्षक संतोष झारिया, मार्गदर्शक गणेश चंदेल, पत्रिका संपादक एस. के. मेहरा, प्रांतीय अध्यक्ष लाला प्रसाद झारिया सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे।

अपने अध्यक्षीय भाषण में लाला प्रसाद झारिया ने समाज को एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आह्वान किया, जिससे समाज की मजबूती सुनिश्चित हो सके। प्रांतीय सचिव सौरभ झारिया ने ‘मार्गदर्शिका’ पत्रिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया कि यह पत्रिका पिछले नौ वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रही है, जिसमें सामाजिक लेख, जानकारी, और युवक-युवतियों की वैवाहिक विवरण शामिल हैं।

इस अवसर पर संगठन एवं समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे, जिनमें विशेष सलाहकार इंजीनियर विनय झारिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यम मेहरा, नेतराम झारिया, संगठन सचिव अंकित झारिया, कोषाध्यक्ष दिनेश झारिया, प्रांतीय मीडिया प्रभारी संदीप गौलिया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अरविंद गवले, राजनीतिक सलाहकार महेंद्र झारिया, सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल झारिया, मातृ शक्ति से डॉ. राधा झारिया, सविता झारिया, अंजली झारिया, दीपशिखा झारिया, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित झारिया, हरगोविंद झारिया, दीपक गोहिया, हर्ष झारिया, आनंद झारिया, और झारिया कल्याण संघ जबलपुर से वरिष्ठ समाजसेवी सोमराज झारिया, मथुरा प्रसाद झारिया, देवदत झारिया, सोकचैन झारिया, जगमोहन झारिया, भागवत झारिया, सी. के. मेहरा, मीडिया प्रभारी हरि मेहरा, युवा समाजसेवी देवांश देवा झारिया शामिल थे।

इस आयोजन के माध्यम से झारिया युवा संघ ने समाज में एकजुटता, सामूहिक प्रयास, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। समारोह में सभी ने इस पहल का समर्थन करते हुए एक साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान समाज की एकता और विकास पर जोर दिया गया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया गया।

रिपोर्ट-अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्टेशन चौक स्थित सर्व धर्म हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन

रायपुर रायपुर, 30 अगस्त: रायपुर के स्टेशन चौक स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान...

रायपुर : आबकारी टीम रायपुर द्वारा वाहन सहित 47 बल्क लीटर अवैध मदिरा  जब्त

आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL)  आर संगीता , कलेक्टर रायपुर  गौरव...