थाना – उमरिया पान
दिनांक 22.08.25 को प्रार्थी शेख जब्बार पिता शेख रसीद निवासी उमरियापान का थाना उमारियापान में रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 21.08.25 के रात्रि 11.00 बजे अपनी मोटर साइकिल क्रमांक MP21 MK 7601 को लॉक कर अपने घर के सामने खड़ा कर सो गया था जब सुबह उठा तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी उमरियापान दिनेश तिवारी द्वारा चोरी गई मोटर साइकिल व मुल्जिम की तलाश वास्ते टीम गठित की गई । उक्त चोरी गई मोटर साइकिल की तलाश वास्ते पुलिस द्वारा विभिन्न मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी से संदेही रंजीत कोल पिता परदेशी कोल उम्र 22 वर्ष निवासी मारवाड़ी देवरी थाना ढीमरखेड़ा एवं कारिया उर्फ परदेशी कोल पिता कमलेश कोल उम्र 26 वर्ष निवासी उमरिया पान से पूछताछ की गई जो जुर्म स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी की हुई मोटर साइकिल वरामद किया जाकर आरोपी कारिया उर्फ परदेशी कोल एवं रंजीत कोल को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, si भारत सिंह मार्को, प्र.आर.आशीष मेहरा, प्र आर अजय सिंह, प्र आर अजय तिवारी, आर.मोहन मुबेल, आर . अनिल पांडेय ,आर. मनोज, आर. जगन्नाथ , आर सतेंद्र चौरसिया , आर. योगेश पटेल , आर. रोहित झारिया और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
जितेंद्र मिश्रा कटनी
Leave a comment