Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">इंदौर पुलिस की“वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ </span>
Policewala

इंदौर पुलिस की“वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ 

इंदौर मध्य प्रदेश

नाबालिग बालकों/ युवाओ मे नशे व अपराधों के प्रति रूझान की रोकथाम हेतु शुरू किया गया है वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ अभियान।

पुलिस की अभिनव पहल में नशे से पीङित 30 लोगों ने लिया नशे को छोङने का संकल्प ।

बालक/ युवाओं ने “नशे को ना-ना’’ का नारा देकर अब नशा नही करने की ली शपथ ।

नशे की गिरफ्त में होने पर भी बालको एवं युवाओ में जीवन में कुछ कर दिखलाने की ललक देखी गई , कई युवाओ व्दारा डाक्टर , पुलिस व व्यापार आदि करने के प्रति रूचि दिखाई ।

पुलिस व्दारा बीट आरक्षक के माध्यम से Happy Group का निर्माण कर अपराधों एवं नशे में संलिप्त बालको से प्रतिदिन संपर्क में रखने एवं उन्हे अच्छे कार्यों में सहभागी बनाने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित ।

पुलिस व्दारा थाना बाणगंगा के नशे को ना कहने वाले बालक – बालिको को एक सामान्य गणवेश वितरित कर “ पुलिस प्रहरी” बनने के लिए प्रेरणा दी

इंदौर- शहर में युवाओं व नाबालिग बालकों की नशा कर अपराध की ओर आकृष्ट होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, पुलिस उपायुक्‍त हंसराज सिंह जोन-3 नगरीय पुलिस इंदौर द्वारा बालक एवं युवाओं की अपराधों में संलिप्तता एवं नशे की ओर अग्रसर होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व उन्‍हें जीवन जीने की एक नई दिशा हेतु एक विशेष “वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके व्दितीय सत्र का आयोजन आज किया गया।

 


कार्यक्रम की कार्ययोजना के अनुसरण किए जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 रामसनेही मिश्रा एवं काउंसिलंग समिति के अन्य सदस्य रामगुलाम राजदान मनोरोग विशेषज्ञ, जयसिंह परिहार सहायक संचालक चाईल्ड वेलफेयर, डाँ इस्हाक खान सदस्य एन.जी.ओ. (विश्व आरोग्य सेवा संस्थान), रजत नागदा परामर्शदाता (मास्टर ट्रेंनर भारत सरकार), रमेश शर्मा वरिष्ठ नागरिक संयोजक (नगर सुरक्षा समिति), श्री पुरूतोषम यादव वरिष्ठ नागरिक संयोजक (नगर सुरक्षा समिति) एवं उपनिरीक्षक ऋचा त्रिपाठी थाना सेंट्रल कोतवाली की उपस्थिति में कार्यक्रम के व्दितीय सत्र में दिनाँक 18 /01/2025 को सहायक पुलिस आयुक्त तुषार सिंह के निर्देश पर अनुभाग के थाना संयोगितागंज , थाना पलासिया एवं थाना छोटी ग्वालटोली में निवासरत नशे की ओर रूझान रखने वाले नाबालिक बालक , युवाओ एवं उनके परिजनों को थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश पटेल , थाना प्रभारी पलासिया मनीष मिश्र एवं थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली संजू काम्बले एवं थाना स्टाफ एवं उपनिरीक्षक जालमसिंह चौहान , आर. 3920 सुनील, आर. 1843 विजेन्द्र की सहायता से कार्यक्रम में कुल 30 परिवारों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया ।

प्रथम सत्र में श्री रामगुलाम राजदान एवं उनकी टीम व्दारा काउसलिंग कर नशे से अलगाव होने के लिए प्रेरित बालकों को मुफ्त चिकित्सीय उपचार प्रदाय किया जा रहा है ।

प्रथम सत्र में थाना बाणगंगा क्षेत्र से सम्मिलित बालक एवं उनके परिजनों का सामाजिक संस्था एवं विशेषज्ञयों द्वारा सतत मूल्यांकन कर उन्हें शिक्षा, रोजगार एवं चिकित्सीय उपचार के लिये प्रेरित किया जा रहा है ।

प्रथम सत्र में उपस्थित बालकों एवं परिजनों की काउंसलिंग करने पर पाया गया कि बालकों का नशे के प्रति रूझान के मूल कारण परिजनों द्वारा नशा करना, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होना, गलत मित्रों की संगत में होना एवं सामाजिक परिवेश का दुष्प्रभाव होना पाया गया । बालक एवं युवाओ व्दारा नशे एवं अपराधों से दूर जाने की मंशा बनाने पर भी पारिवारिक स्थितियों , मित्रों एवं आस पास के अव्यवस्थित वातावरण व्दारा विमुख नही हो पा रहे है ।

आगामी कार्यक्रमों के सफल क्रियानवन एवं सूचारू संचालन हेतु अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्था एवं संगठनों की सहभागिता ली जावेगी ।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...