Policewala
Home Policewala मंदिर दर्शन करने जा रही बृद्ध महिलाओ से चैन लूट की वारदात करने वाले आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे।
Policewalaक्षेत्रीय खबर

मंदिर दर्शन करने जा रही बृद्ध महिलाओ से चैन लूट की वारदात करने वाले आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे।

इंदौर मध्य प्रदेश

पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चैन स्नेचरों को गिरफ्तार कर, आरोपियों से लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी किया गिरफ्तार।

पुलिस टीम द्वार चैन स्नेचरो से कुल 05 सोनें की चैने वजनी 06 तोला, एक मोटर सायकल ड्रीम युगा लाल रंग कीमती लगभग 05 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।

इंदौर – इंदौर नगरीय क्षेत्र मे चैन लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) इंदौर अमित सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 01 इंदौर नगरीय विनोद कुमार मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज विवेक सिह चौहान द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो मे अपराधियो की पतारसी हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम राजेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28/11/24 को 60 फिट रोड अंबिकापुरी एक्सटेशन वाली गली इंदौर में लेबड़ जिला धार से आयी वृद्ध बुजुर्ग महिला के गले से दोपहर के 03.00 बजे 02 लुटेरे मोटर सायकल चालको द्वारा चैन को लूट ली गई थी। और बताया कि जिसमे मो. सा. चलाने वाला लाल रंग का जैकेट और पीछे वाला सिंदूरी रंग की शर्ट पहने हुए था। उक्त वारदात के पश्चात पुलिस थाना एरोड्रम पर अपराध धारा 309 (4)/3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।

उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के मार्ग के लगभग 200 कैमरे चेक करते हुये व टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से फुटेज का पीछा करते हुये इंदौर शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के टावर चौराहा तक पहुंचे और चैन लूटने के बारे में जानकारी एकत्र की गई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी हिमांशू महिवाल को पकड़ा गया और पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान हिमांशू महिवाल ने अपने साथी पियूष जैन, राहुल राणावत के साथ मिलकर विगत 01 वर्ष मे एरोड्रम थाना क्षेत्र के 4 स्थानों में चैन लूट की वारदात को अपने साथियो के साथ मिलकर अलग अलग समय में अंजाम देना बताया और हर समय वह ड्रीम योगा मोटर सायकल लाल रंग की उपयोग करना बताया और लाल रंग की हुडी (जैकेट) काला लोबर, काली कैप का उपयोग करना बताया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त के आधार पर वृद्ध महिला के गले से लूटी सोने की चैन 02 तोले की हिमांशू, पियूष जैन से बरामद की गई।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा आरोपी के 2 अन्य साथीगणों को भी गिरफ्तार कर एक सुनार को भी गिफ्तार किया गया है, तथा आरोपीगण से पूछताछ के दौरान अन्य चैन स्नैचिंग की वारदातो की भी खुलासा हुआ है जिसमे –
थाना एरोड्रम के अप.क्र. 554/23 दिनांक 16.08.23 को संगम नगर क्षेत्र में प्रातः के समय पूजा करने जा रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूटी गई 01 तोले की सोने की चैन भी बरामद की गई।

थाना एरोड्रम के अप.क्र. 610/24 दिनांक 25.07.24 अमृतग्रीन होटल के पास से जैन मंदिर जा रही 61 वर्षीय वृद्ध महिला के गले से छीनी गई सोने की 01 तोले की चैन बरामद की गई।

थाना एरोड्रम के अप.क्र. 549/24 दिनांक 08.07.24 को अंकित होटल के सामने से जा रही 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से चुराई सोने की 06 ग्राम की चैन बरामद की गई।

थाना तिलक नगर के अप.क्र. 370/24 दिनांक 12.11.24 को उदय नगर क्षेत्र से 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से लूटी सोने की 01 तोले की चैन बरामद की गई।

आरोपियो का विवरण-

1. हिमांशू महिवाल नि आदित्य नगर शाजापुर
2. पियूष जैन नि. कालानी नगर इंदौर,
3. राहुल राणावत नि. लक्ष्मी नगर शाजापुर,
4. अंकुर सोनी नि. लक्ष्मीनगर शाजापुर को लूट का माल खरीदने में धारा 411, 413 भादवि में आरोपी बनाया गया।

आरोपियो से इंदौर के अन्य थाना क्षेत्रो में की गई बारदातो की जानकारी ली जा रही है। आरोपी हिमांशू महिवाल के पूर्व के 03 लूट के अपराध थाना शाजापुर कोतवाली व लालघाटी जिला शाजापुर मे दर्ज हैं। तथा आरोपी पियूष जैन के पूर्व के 11 अपराध अड़ीबाजी, मारपीट व लूट के दर्ज है। आरोपी राहुल राणावत पिता मदन राणावत 24 साल नि. लक्ष्मी नगर शाजापुर का 01 पूर्व का मारपीट का अपराध दर्ज होना पाया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम राजेश साहू, उनि भवरलाल सेरोके, उनि श्यामलाल तवर, सउनि भगवान सिह, सउनि निर्मल पाटिल, प्र आर. 1990 पवन पाण्डे, प्रआर. 3229 विलियम सिह, आर. संजय दांगी, आर. अमित शर्मा, आर. मनीष रावत, आर. जितेन्द्र रावत, प्रआर. 1829 सुनील पटेल, प्रआर. 1453 विकास जादौन, प्रआर.789 संतोष पवार, प्रआर अखिलेश आर. 4642 अमरजीत, आर. 2164 विशाल, आर. राजू रावत, आर. 1474 गजेन्द्र सिंह, आर. 206 सुनील, आर. गजेन्द्र, आर. मनीष दीक्षित, सै. शंकर, सै. मनमोहन सिंह, चालक प्रआर. 390 माखन चौधरी, आर. मनोज नागौर व सायबर सेल के आर. अमित आर गोवर्धन, आर प्रशांत मंडलोई, आर हेमंत की सराहनीय भूमिका रही।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कोठारी कॉलेज में लगी इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स  को साइबर अपराधों की जानकारी...

सिख धर्म गुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

इंदौर मध्य प्रदेश गुरसिंघ सभा के प्रधान सहित सिख समाज का प्रतिनिधि...

छत्तीसगढ़ में आईपीएस जीपी सिंह: राजनीतिक षड्यंत्र, कानूनी लड़ाई और सम्मान की बहाली

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की कहानी भारतीय प्रशासनिक प्रणाली...