Policewala
Home Policewala बारात मे डी.जे. पर गाना चलाने के मामूली विवाद पर हत्या करने वाले 02 आरोपी अपने नाबालिक साथी सहित 03 घण्टे में तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में।
Policewalaक्षेत्रीय खबर

बारात मे डी.जे. पर गाना चलाने के मामूली विवाद पर हत्या करने वाले 02 आरोपी अपने नाबालिक साथी सहित 03 घण्टे में तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में।

इंदौर मध्य प्रदेश

पुलिस टीम द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू व डीजे गाड़ी किया गया जप्त ।

मामुली विवाद पर हत्या कर आरोपीगण हो गये थे फरार।

इंदौर – पुलिस थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 04.12.2024 को एमवाय हॉस्पीटल इंदौर से सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि 11.00 बजे ग्वाला कालोनी टपालघाटी तेजाजीनगर में लड़ाई झगड़े में देव रायत नि. दूधिया इंदौर को घायल होने से परिजन एमवायएच लेकर आये थे, जिसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया है। सूचना पर पुलिस थाना तेजाजीनगर पर मर्ग क्रमांक 74/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. का कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना देकर जांच में लिया गया।

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर अमित सिंह के द्वारा घटना का पर्दाफाश कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 1 विनोद कुमार मीना एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर आशीष पटेल द्वारा थाना प्रभारी तेजाजीनगर देवेन्द्र मकराम एवं उनकी टीम को घटना का पर्दाफाश कर उचित कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा उक्त निर्देशों के पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण के संबंध में घटना स्थल से जानकारी ली गई जिसने पता चला की दिनांक 04.12.2024 को अजय खेडेकर निवासी ग्वाला कालोनी की शादी का बाना रात्रि में निकल रहा था जिसमे डी.जे. की गाड़ी चल रही थी। इसी में दुल्हे अजय खेड़ेकर के दोस्त देव रायत, नरेन्द्र रावत निवासी बडियाकीमा शामिल होने आये थे। रात्रि करीब 10-11 बजे के मध्य डीजे की गाड़ी में दुल्हे का दोस्त नरेन्द्र रावत गाने बदलने के लिए चढ़ गया जिससे डीजे बद हो गया इसी बात को लेकर नरेन्द्र तथा उसके दोस्तों का विवाद डीजे वालो से होने लगा विवाद के दौरान ही बाना नाचने वाले रोहित निवासी ग्वाला कालोनी इंदौर व आकाश निगम निवासी टपालघाटी खण्डवा रोड़ इंदौर के अपने एक नाबालिक साथी के साथ आये और देव रावत व नरेन्द्र रावत से विवाद करने लगे तभी नाबालिग आरोपी ने देव रावत को बायी तरफ पसली के पास चाकू मार दिया जिससे देव रावत घायल होकर वही पर गिर पड़ा। तीनो आरोपीगण वहा से घटना कारित कर फरार हो गये उसके बाद घायल देव रावत को उसके परिजन व दोस्त इंदौर ट्रामा सेन्टर हॉस्पीटल लेकर गये वहा से एम वाय एच इंदौर रैफर कर दिया गया। एम वाय एच अस्पताल में घायल देव रायत को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने वाले आरोपीगण 01. रोहित निवासी ग्वाला कालोनी इंदौर 2. आकाश निगम निवासी टपालघाटी खण्डवा रोड़ इंदौर व अन्य नाबालिग अपचारी की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपियो की पतारसी की गई। पुलिस टीम द्वारा मजबुत सूचना तंत्र व तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में केवल 03 घण्टे में ही तीनो आरोपीगणो को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। अपराध अनुसंधान मे आरोपी आकाश निगम ने बताया कि उसके नाबालिग साथी ने विवाद में देव रावत को चाकू मार दिया था और वह चाकू उसे मौके पर ही दे दिया था वहा से हम तीनो फरार हो गये थे। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त किया गया है। आरोपीगणो के विरुद्ध अनुसंधान के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री देवेन्द्र मरकाम, उनि. ए.आर. खान, उनि अविनाश नागर, सउनि मनोज कुमार दुबे, प्र.आर.2946 देवेन्द्र परिहार, प्रआर. 3167 विजेन्द्र सिंह, प्रआर 302 सतीष, प्रआर. 1567 मनीष बाथम, आर. 3666 गोविन्दा, आर.2625 दीपेन्द्र राणा, आर 2437 बदनसिंह, आर. 1871 अंकित, आर.3408 नरेन्द्र मंसारे, आर.संदीप पलैया एवं सायबर टीम जोन-01 इंदौर की सराहनीय भूमिका रही।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला जेल में पदस्त प्रहरी ने गीता जयंती के उपलक्ष्य मे दी स्वंम की लिखी काव्य प्रस्तुति

मध्य प्रदेश जेल विभाग के जिला जेल उमरिया में पदस्थ प्रहरी (वारंट...

विश्व में सेमीकंडक्टर युद्ध: अमेरिका, जापान का चीन पर कड़ा रुख़ और भारत की संभावनाएं

सेमीकंडक्टर आधुनिक तकनीक का दिल है। स्मार्टफोन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक वाहन, 5G नेटवर्क...

कोठारी कॉलेज में लगी इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स  को साइबर अपराधों की जानकारी...

सिख धर्म गुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

इंदौर मध्य प्रदेश गुरसिंघ सभा के प्रधान सहित सिख समाज का प्रतिनिधि...