मंडला
कालपी। विगत दिन हवा तूफान और बारिश के चलते हाईवे क्रमांक 30 एवं सीएम राइज स्कूल के सामने एक नीम का भारी वृक्ष धराशाही हो गया और वह सड़क की आधे रास्ते को कवर किए हुए हैं जिससे आवा गमन में काफी दिक्कत और परेशानी जा रही है वही वह शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सीएम राइस के गेट के सामने पड़ा हुआ है जिसमें स्कूल में आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है लेकिन वन विभाग या जिम्मेदार विभाग या स्कूल विभाग ने अभी तक उसे नीम के पेड़ को हटाया नहीं है
जिला संवाददाता :- फिरदौस खान ( मंडला )
अपने क्षेत्रीय खबरों को प्रकशित कराने के लिए
संपर्क सूत्र ::- 7999395389
Leave a comment