Policewala
Home Policewala गिरोला के सभी घरों को हर घर जल के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण
Policewala

गिरोला के सभी घरों को हर घर जल के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण

समाचार

सरपंच सतेन्द्र गागड़ा ने सरकार की पहल को सराहा

जगदलपुर 19 सितंबर 2024/ शासन की हर घर को पेयजल मुहैया करवाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के तहत बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला में सभी 84 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा हर घर जल सुलभ हो रहा है। जिससे अब ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। विशेषकर घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाएं सर्वाधिक खुश हैं,जिन्हें अब घर में ही पानी उपलब्ध हो रहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सतेन्द्र गागड़ा कहते हैं कि हमारे गांव के लोग हैंडपंप से पानी भरकर लाते थे,पहले पानी की बहुत किल्लत थी। अब सरकार की जल जीवन मिशन द्वारा हरेक घर को नल कनेक्शन देने के साथ ही टंकी के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है। सरकार की यह पहल सराहनीय है।
अपने घर में पानी की नियमित आपूर्ति से प्रसन्न श्यामबत्ती बघेल कहती हैं कि हैंडपंप से घर के सदस्यों के लिए पानी लाना बहुत तकलीफभरा था,कई बार तबियत खराब रहने से सर्वाधिक दिक्कत होती थी। लेकिन अब सरकार की हर घर जल योजना से काफी सहूलियत हो रही है और घर के कामकाज खत्म कर खेती-किसानी कार्य के लिए ज्यादा समय दे रही हैं। इसी तरह दिव्या त्रिपाठी बताती हैं कि घर से काफी दूर स्थित हैंडपंप से घड़ा भरकर सिर में उठाकर लाना बहुत मुश्किल था,फिर भी घर की जरूरत के लिए पानी लाना मजबूरी थी। लेकिन अब हर घर नल कनेक्शन देकर नियमित पानी की आपूर्ति से यह दिक्कत दूर हो गई है। ग्राम पंचायत गिरोला में बच्चों की शिक्षा के लिए प्राथमिक शाला और उच्च प्राथमिक शाला संचालित है यहां भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन देकर जल की आपूर्ति की जा रही है। उच्च प्राथमिक शाला के हेडमास्टर श्री हरिबन्धु बघेल बताते हैं कि जल हरेक प्राणी के लिए जरूरी है और मानव के लिए तो यह नितांत आवश्यक है। जल जीवन मिशन से दोनों स्कूलों में नल कनेक्शन के द्वारा पानी की आपूर्ति से शौचालय को साफ-सुथरा रखने में मदद मिल रही है। वहीं मध्यान्ह भोजन बनाने तथा बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवाने में काफी सहूलियत हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को हर घर जल मिलने से काफी सुविधा हुई है इसे मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दोनों स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के उपाय और सफाई के महत्व को समझाया गया। वहीं निबंध एवं चित्रकला स्पर्धा के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया,ताकि बच्चे अपने घर के सदस्यों को इस दिशा में अभिप्रेरित कर सकें। साथ ही ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणों को पानी बचाने तथा घर में स्वच्छता और गांव की साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब ग्रामीण भी पानी के महत्व को समझ चुके हैं और जल संरक्षण की दिशा में सहभागी बन रहे हैं।

   

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...