Policewala
Home Policewala बम्हनी पुलिस ने दखनीटोला में हुई अंधी हत्या का महज़ 06 घंटे किया खुलासा
Policewala

बम्हनी पुलिस ने दखनीटोला में हुई अंधी हत्या का महज़ 06 घंटे किया खुलासा


थाना बम्हनी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये उक्त अपराध के संबंध में थाना प्रभारी बम्हनी नीलेश दोहरे को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र कंवर एवं एस.डी.ओ.पी. नैनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। मजह 06 घंटे की भीतर थाना प्रभारी बम्हनी एव उनकी टीम द्वारा तत्परता से आरोपी की तलास पता साजी कर हत्या के दो आरोपी सुरजीत उईके पिता रमेश उईके उम्र 28 साल, डीलन मरावी पिता भगत सिंह मरावी उम्र 29 साल दोनो साकिन दखनीटोला सिमरिया थाना बम्हनी गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेस किया गया।

घटना का विवरण:- दिनांक 05.04.23 को सूचना कर्ता महेन्द्र मर्सकोले के द्वारा मृतक टीकाराम की मृत्यु के संबंध

मे सूचना मिलने पर थाना बम्हनी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया दौरान जांच मृतक का पंचनामा कार्यवाही सीएचसी बम्हनी से पी.एम. कराया मृतक की पत्नी व साली श्यामा बाई मरावी द्वारा बताया गया की 04.05.2023 को वह चौक वारसा के कार्यक्रम मे 07.30 बजे भालीवाडा गये थे कार्यक्रम से लौटकर जब रात्री मे 01.30 बजे घर पहुंचे देखे तो मृतक टीकाराम मृत अवस्था मे तखत पर लेटा हुआ था जिसके नाक से खून निकल रहा था गले मे सूजन थी। जिनके द्वारा बताया गया की गांव के सुरजीत उड़के एवं डीलन मरावी द्वारा जादू टोना के शक पर कई बार मृतक से कहा जाता था की हमारे परिवार में विगत वर्षों से जो मौते हो रही है वह मृतक के जादू टोना गुनियाई के द्वारा की जा रही है इसी बात की रंजिश की वजह से दोनों के द्वारा हत्या करने की शंका व्यक्त किया गया मृतक टीकाराम मरावी की मृत्यु जांच में आये तथ्य प्राप्त पी. एम. रिपोर्ट में मृतक टीकाराम की मृत्यु डाक्टर द्वारा अपने अभिमत में मृतक की मृत्यु गला दबाने पर श्वास अवरूध्द होना तथा मृत्यु की प्रकृति मानव हत्या होना बताया। तत्परता से जांच मे आये तथ्यों व पी.एम. के अभिमत के आधार पर प्रथम दृष्टया संदेहियो सुरजीत उईके पिता रमेश उईके उम्र 28 साल, डीलन मरावी पिता भगत सिंह मरावी उम्र 29 साल दोनो साकिन दखनीटोला सिमरिया थाना बम्हनी द्वारा जादूटोना के शक पर से रंजिश रखते हुये मृतक टीकाराम मरावी का गला दबाने व चोट पहुंचा कर सामय हत्या का अपराध धारा 302,34 भा.द.वि का घटित करना पाया जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना तत्परता से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अंधी हत्या के खुलासे में निरी. श्री नीलेश दोहरे, उप. निरी. लक्ष्मीचंद बिसेन, उप निरी. वकार खान, उप निरी. कृष्णा उईके, का.सउनि राकेश बघेल, सहा. उप. निरी.सी.एम पटले, सउनि ज्ञानेश्वर इंडपाचे, प्र. आर. 284 अवधेश तिवारी, प्र. आर. 493 धीरज नाग, चालक प्र.आर. 52 जितेन्द्र मर्सकोले, आर. क्र. 621 ओमप्रकाश, आर. क्र. 582 सुनील, आर.क्र. 706 यमुना प्रसाद, आर.क्र. 238 कुनाल, आर. के. 30 विलेन्द्र, आर.क्र. 588 भागवत, सैनिक भारत मर्सकोले, रघुदन सिंगौर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट- राजा पटैल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...