इंदौर मध्य प्रदेश अतिक्रमण हटाने की जंग निगम के रिमूव्हल फुटापाथ कारोबारियों के बीच का गठजोड़ का ड्रामा दिखाया और पूरे दिन फुटापाथ कारोबार होता रहा ।
नगर निगम प्रशासन से 13 व्यापरिक संगठनों की मांग पर राजबाड़ा के आस पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश पर रिमूव्हल टीम ने आज आटाला बाजार पिपली बाजार इमामबाड़ा पर लगे फुटापाथ को हटाने पहुंचे तब फुटपाथियो ने हंगामा किया और कहा कि हम दुकान लगाएंगे अगर कार्यवाही की तो हालात बिगड़ेंगे । रिमूव्हल टीम अपने बड़े अधिकारियो को स्थिति बताकर पल्ला झाड़ खड़े हो गए। जानकार सूत्र बता रहे है कि रविवार का दिन खूब महिलाओं की आवाजाही खरीददारी को देख रिमूव्हल टीम ने ही पटकथा की स्क्रिप्ट फुटापाथ वालो दे दी । निगम के प्रशासनिक अधिकारी जब तक स्वतः ही गुपचुप स्थिति का आंकलन करने मैदान में नही आते है तब तक अतिक्रमण फुटापाथ का यह दौर बना रहेगा । व्यापरिक संगठन के लोगो ने बड़े पैमाने पर फुटापाथ अतिक्रमण की शिकायत के फुटेज वीडियो भेजे लेकिन अधिकारियों ने रविवार ओर पुलिस बल आभाव की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया । व्यापरिक संगठन रिमूव्हल टीम के अनमने मन की कार्यवाही से आक्रोशित है । सोमवार को महापौर ओर आयुक्त से बात करेंगे वरना आंदोलन की राह अपनाएंगे।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment