इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियों ने थाना एम.आई.जी क्षेत्र में की थी मोबाईल लूट की घटना।
आदतन आरोपी दोपहिया वाहन द्वारा पीछे से आकर लूट कर घटना को देते थे अंजाम।
घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व लूटा हुआ मोबाईल किया बरामद ।
तीन थाना क्षेत्र विजय नगर ,एम.आई.जी ,हीरा नगर क्षेत्र में लूटे गये 6 मोबाईल किये बरामद ।
इन्दौर – शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है ।
दिनांक 30/10/2023 को शाम लगभग 06.30 बजे फरियादी ऑफिस से अपने घर छोटी खजराना तरफ पैदल-पैदल जा रहा था तभी मोटरसाईकिल से अज्ञात लडके पीछे से आये और फरियादी का फोन झपट्टा मारकर छान कर ले गये । उक्त घटना पर थाना एम.आई.जी में अपराध धारा 392 भादवि का अपराध पंचीबद्ध हुआ था ।
इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी शहर में मोबाईल लूट की वारदात करने वाले आरोपी थाना एम.आई.जी क्षेत्र में घुम रहै है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते क्राईम ब्रांच व थाना एम.आई.जी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को घेराबंधी कर पकड़ा जिसका नाम पता पुछने पर *(1). भरत उर्फ छोटू पिता प्रेमसिंह ठाकुर निवासी सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर (2). रितिक पिता जितेन्द्र निवासी सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर (3).एक अपचारी बालक ।
आरोपियों ने पूछताछ में 1.थाना विजय नगर क्षेत्र में एक noise कम्पनी का मोबाईल 2.थाना MIG क्षेत्र में ONE PLUS कम्पनी का मोबाईलफोन 3.थाना विजय नगर में REDMI कम्पनी का 4.थाना विजय नगर में HONOR कम्पनी का 5. थाना MIG क्षेत्र में ONE PLUS कम्पनी का फोन 6.थाना हीरा नगर में SAMSANG कम्पनी के मोबाईलो की लूट की घटनाओं को अजांम दिया था । आरोपी ने पूछताछ में उक्त घटना को करना स्वीकार किया है ।
आरोपियों से अभी और पूछताछ की जा रही है जिसमें और वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैज्ञानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment