Policewala
Home Policewala रायपुर पुलिस दिनांक 30.08.2024 अर्से से फरार 02 स्थायी वारंटी व 01 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़कर किया गया माननीय न्याया.पेश स्थायी वारंटी थाना खमतराई, कबीर नगर के निवासी है।
Policewala

रायपुर पुलिस दिनांक 30.08.2024 अर्से से फरार 02 स्थायी वारंटी व 01 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़कर किया गया माननीय न्याया.पेश स्थायी वारंटी थाना खमतराई, कबीर नगर के निवासी है।

रायपुर छत्तीसगढ़

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में जिले में लंबित गिरफ्तारी / स्थायी वारंटियों का पता तलाश कर न्यायालय पेश करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 30.08.2024 को थाने में लंबित स्थायी वारंटी 01.- अमर नायक पिता मकरध्वज नायक उम्र 19 साल वर्तमान उम्र 27 साल पता श्रीनगर उड़िया बस्ती थाना खमतराई रायपुर 02.-किशन क्षत्रीय पिता अशोक उम्र 19 साल वर्तमान उम्र 27 साल पत्ता कबीर नगर अटल आवास वार्ड नंबर 12 मकान नंबर 223 थाना कबीर नगर के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट वर्ष 2016 के प्रकरण में माननीय न्यायालय से स्थायी वांरट जारी किया गया है।
तथा आरोपी 03.-बिंटू मानिकपुरी पिता बाबूलाल मानिकपुरी पता चूनाभ‌ट्ठी शीलता मंदिर के पास हाल पता उड़िया कैम्प अहिवारा जिला दुर्ग जिसके विरूद्ध धारा 457.380 भादवि वर्ष 2017 के प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, जिसे अहिवारा जिला दुर्ग से पकड़ा गया। उक्त वारंटी लंबे समय से फरारी काट रहे थे जिन्हें मुखबीर की सूचना पर हरसंभव प्रयास कर पकड़ा गया और आज दिनांक 30.08.2024 को वारंट के साथ माननीय न्यायालय पेश किया गया है माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार जेल वारंट पर तीनो आरोपियों को केन्द्रीय जेल रायपुर निरूद्ध किया गया है।

कार्यवाही में थाना गंज स्टाफ उप निरी. डी०आर० देशलहरे, सउनि राजेश मण्डलेश, आरक्षक 1970 परमानंद यादव का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

एनसीसी कैडेट बादल का भ्रमण कर लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं एवं लोक-साहित्य से हुए अवगत

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर समाचार जगदलपुर 20 सितंबर 2024/ बस्तर...

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सैकड़ो की संख्या में पहुंची थाने और तहसील।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी।जिले में अवैध शराब विक्रय के मामले बढ़ते ही...

सेल्समैन सनिल पटैल,बाढ़ को बनाया अवसर खाद्यान्न की करना चाहि कालाबाजारी

कटनी मध्य प्रदेश सहकारी समिति ढीमरखेड़ा की उचित मूल्य दुकान पोड़ी खुर्द...