Policewala
Home Policewala नशेड़ी डॉक्टर कमिश्नर और कलेक्टर को समझता है हाथ की कटपुतली
Policewala

नशेड़ी डॉक्टर कमिश्नर और कलेक्टर को समझता है हाथ की कटपुतली

आईपीएल के खिलाड़ी से खतरनाक है पशुओं के मौत का खिलाड़ी

जिला संवाददाता :- फिरदौस खान ( मंडला )

मंडला :- पुलिस वाला अखबार के संवाददाता को पशु चिकत्सालय का पियक्कड़ बाज डॉक्टर लगातार धमकी दे रहा है की तेरे को जहा लगे चाहे कमिश्नर हो और चाहे कलेक्टर को शिकायत कर देना में किसी से नही डरता इसे ये स्पास्ट होता है की नशेड़ी डॉक्टर कलेक्टर और कमिश्नर को हाथ की कटपुतली समझता है जबकि सरकार पशुओं के लिए पानी की तरह पैसे बहा रहीं है वही इसका लाभ पशु पालकों को नशेड़ी डॉक्टर के कारण नही मिल रहा है जिसका उदाहरण पशु चिकत्सालय बीजा डांडी इसके नशेड़ी पन के कारण ज्वालामुखी की तरह बलास्ट हुआ है बता दे पुलिस वाला अखबार ने डॉक्टर की काली करतूत को बे बाकी से खुलासा किया जिससे बौखलाया नशे में धुत रहता डॉक्टर लगातार पत्रकार को फोन के माध्यम से धमकी दे रहा अखबार प्रकाशन बंद कर दो जो अख़बार आप लिखते है वरना किसी भी महिला के केस में फसवा दूंगा

खूनी खेल का खिलाड़ी :–
आईपीएल के खिलाड़ी से खतरनाक है ये पशुओं के मौत का खिलाड़ी विकाशखंड बीजा डांडी में जोर शोर से चर्चा है की नशेड़ी डॉक्टर नशे पन से जिससे पशु पालकों को लाभ नही मिल रहा है अंचल क्षेत्र की जनता बताती है इनके हरकतों के कारण कई हजार पशु मौत के गाल में समा गए ग्रामीण क्षेत्र की जनता खून के आंसु रो रही है

नशेड़ी डॉक्टर की अफसर साही की हद हो गई ग्रामीण शिकायत कर्ता ने बताया पियक्कड़ बाज डॉक्टर ने पूरी चिकत्सालय को छिन्न भिन्न कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी की कुछ समय पहले पशुओं में एक बीमारी आई थी जिसकी सुविधा उपलब्ध नही कराई गई चिकत्सालय में जाने पर पुरानी तारीख का बोर्ड लगा मिला और हॉस्पिटल भी खुला भी था सरकार द्वारा पशु पालकों की सुविधा के लिऐ विकासखण्ड में एम्बुलेंस की सुविधा दी जा रही है लेकिन बीजा डांडी के आस पास में यह सुविधा उपलब्ध नही कराई जा रही है ग्रामीणों का आरोप है

ग्रामीण अंचल के नशेड़ी पन डॉक्टर से हाल बे -हाल

किसानों ने बताया कि जब विकास खंड मुख्यालय पर ही पशुओं के लिए बनाए अस्पताल पर अधिकारी समय पर नहीं मिलते तो ग्रामीण अंचल में क्या हाल होंगे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

24 घंटे के अन्दर अंधे कत्ल का खुलासा

विक्रम बैस की हत्या के घटना में शामिल आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस...

सिरसागंज एम डी जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज...

शहपुरा के ग्रामीण क्षेत्र से खनिज संपदा का दोहन

डिंडौरी मध्य प्रदेश मुरूम व मिट्टी का अवैध खनन के साथ बेधड़क...