Policewala
Home Policewala खेलो इंडिया नेशनल वुशू वीमेन लीग में मध्य प्रदेश वुशू टीम ने ओवरआल टीम चैंपियनशिप में तृतीय स्थान
Policewala

खेलो इंडिया नेशनल वुशू वीमेन लीग में मध्य प्रदेश वुशू टीम ने ओवरआल टीम चैंपियनशिप में तृतीय स्थान

जबलपुर मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता द्वारा दी जानकारी अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में 24 से 27 फरवरी 2024 तक रांची, झारखण्ड में आयोजित हुई खेलो इंडिया नेशनल वुशू वीमेन लींग में मध्य प्रदेश वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 01 स्वर्ण, 01 रजत व 03 कांस्य सहित कुल 05 पदक अपने नाम किए। ज्ञात हो की मध्य प्रदेश से वेस्ट जोन स्पर्धा से चयनित 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया एवम पांचों ने ही पदक प्राप्त किया। अध्यक्ष मध्य प्रदेश वूशु संघ एन के त्रिपाठी ने बताया कि रांची में आयोजित हुई खेलो इंडिया नेशनल वुशू वीमेन लींग में मध्य प्रदेश वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ताओलू में तृतीय स्थान के साथ ओवरआल टीम चैंपियनशिप में तृतीय ट्रॉफी का खिताब जीता ,वही 8 पदकों के साथ मणिपुर प्रथम एवम 6 पदकों के साथ राजस्थान द्वितीय एवम 5पदकों के साथ मध्य प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा । मध्य प्रदेश वुशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 20 हजार रूपये, रजत पदक विजेता खिलाडी को 15 हजार रु. तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडीयों को 10 हजार रु. की पुरुस्कार राशि भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की गई ।
पदक विजेता खिलाडी
साक्षी जाटव – स्वर्ण पदक
जियांशु
काजू सोंधिया- रजत पदक
चुंगक्वान
वंशिका नामदेव – कांस्य पदक
चुंगक्वान
पूर्णिमा रजक – कांस्य पदक
क़ियांग्शु
रागिनी कुंभlरे – कांस्य पदक
-60 किग्रा
प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व अधिकारियो को खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर भारतीय वूशु संघ के संरक्षक भूपेंद्र सिंह बाजवा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा, सचिव विजय सराफ, सी ई ओ सुहेल अहमद मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सहसचिव रजनीश सक्सैना, शैलेन्द्र शर्मा, माया रजक, नितेश बर्मन,विकास चतुर्वेदी , अनामी कुशवाहा ,इरफान सहित खेल संचालक आदि सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।

रिपोर्टर-वीरेंद्र नाग की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जटावती से बासड़ा नदी जाने वाला 4 किलोमीटर डामर रोड नहीं बन पाया

आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक जटावती से बासड़ा नदी...

धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा

डिंडौरी मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन...

डिंडौरी जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में...

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत डुंगा...