महिला दिवस पर महिला पुलिस ने संभाली हरदा शहर की कमान,वाहन चालकों को यातायात नियमों की समझाइश दी

0



हरदा,मध्यप्रदेश
महिला दिवस के उपलक्ष पर सोमवार को हरदा जिले की महिला पुलिस ने घंटाघर चौराहा एवं बाईपास चौराहा पर महिला पुलिस बल तैनात रहा इस दौरान उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। क्रमबद्ध तरीके से सभी ट्रैफिक नियम बताएं इस दौरान महिला पुलिस ने यातायात व्यवस्था की कमान संभाली सड़क से निकल रहे सभी लोगों को रोककर वाहन चालकों को रोक कर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी यातायात के नियम पालन करवाने के लिए पेमपलेट देकर अपील की। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन ना चलाए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें आवश्यक हो तभी मोबाइल फोन का उपयोग करें चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं कोई भी शराब पीकर वाहन न चलाएं इस प्रकार की अपील की गई इस दौरान कुछ वाहन चालकों के चालान भी बनाए गए।

रिपोर्ट तरुण सराफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here