Policewala
Home Policewala फेंटू क्लब का ऑल इण्डिया स्वाधीनता कप फुटबाल टूर्नामेन्ट
Policewala

फेंटू क्लब का ऑल इण्डिया स्वाधीनता कप फुटबाल टूर्नामेन्ट

नीमच ने बालाघाट 5-1 से और धनबाद ने अकोला को 2-1 पछाड़ा

मैहर मध्य प्रदेश

मैहर ! फेंटू क्लब मैहर द्वारा आयोजित 24वें ऑल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेन्ट स्वाधीनता कप 2024 में मंगलवार को दो मैच खेले गए जिसमे पहला मैच नीमच एफ.सी. नीमच एवं डायमंड रॉक एफ.सी., बालाघाट के मध्य खेला गया। पूरे मैच में नीमच ने अपनी पकड़ बनाए रखी खेल के 10वें मिनट में ही नीमच के जर्सी नं. 13 रिशु ने दो खिलाड़ियों को चकमा देते हुए गोल पोस्ट के अंदर बाल डाल कर अपनी टीम को 1-0से आगे किया लगातार आक्रमण करते हुए रिशु ने खेल के 14 वें मिनट में पुनः गोल कर अपनी टीम के लिए दूसरा गोल अर्जित किया..नीमच की टीम ने लगातार अच्छे मूव बनाते हुए एक बार फिर से जर्सी नं. 10 शाहरुख खान द्वारा फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी इस तरह लगातार गोल होता देख बालाघाट ने खेल के 25 वें मिनट पर गोलकीपर को बदलते हुए टीम के खिलाड़ियों ने संयुक्त रणनीति अपनाते हुए नीमच के खेमे में हलचल पैदा कर बालाघाट के जर्सी नं. 18 निगोथीयम ने खेल के 30 वें मिनट में पहला गोल अपनी टीम के लिए अर्जित किया इस प्रकार मध्यान्तर तक परिणाम 3 -1 रहा । मध्यान्तर के प्श्चात् सर्वप्रथम क्लब के सचिव सुधीर घई, अध्यक्ष आनन्द वर्मा एवं कोषाध्यक्ष दीपक जैन द्वारा अतिथियों रविनन्दन मिश्र एवं रमेष पाण्डेय बम-बम महाराज को मैदान में ले जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया तत्पष्चात खेल प्रारंभ होते ही नीमच की टीम के आगे बालाघाट के खिलाड़ी असहाय नजर आए..लगातार आक्रमण करते हुए नीमच के जर्सी नं. 9 संजय ने 5-5 मिनट के अंतराल में लगातार 2 गोल कर अपनी टीम को 5 -1 की बढ़त दिला दी । बालाघाट के खिलाड़ियों ने छोटे छोटे मूव के सहारे कई प्रहार किये परंतु नीमच की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद पाने में असफल रही इस प्रकार रेफरी की अंतिम विसिल के साथ नीमच 5-1 से अगले चक्र में प्रवेष कर गई । अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला यंग ब्यायज अकोला एवं धनबाद एफ.सी. धनबाद के मध्य पहले मैच की समाप्ति के बाद प्रारंभ हुआ । खेल के प्रारंभ से ही धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए दर्षकों का मनमोह लिया दर्षक दीर्घा धनबाद के पक्ष में सर्पोट करती नजर आई इस हौसला आफजाई से धनबाद के जर्सी नं. 7 सुनील ने ख्ेाल के 27 वें मिनट पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 से अग्रता प्रदान की । अचानक हुए इस गोल से अकोला की टीम तिलमिला उठी और लगातार मूव बनाते हुए प्रहार करती रही परंतु कोई सफलता अर्जित नहीं कर सकी इस प्रकार मध्यान्तर तक धनबाद ने 1-0 से अग्रता बनाये रखीं। मध्यान्तर के प्ष्चात् निवृत्तमान अध्यक्ष दीपक नन्दा, उपाध्यक्ष सतीष मिश्र एवं रोहित गौतम ने अतिथियों धर्मेष घई, बी.एल. अग्रवाल एवं नवल नागरथ को मैदान में ले जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया । उसके प्ष्चात् खेल प्रारंभ होते ही अकोला टीम के जर्सी नं. 13 ने शानदार मूव बनाते हुए गोल करने का प्रयास किया परंतु धनबाद के गोलकीपर ने इस प्रयास को असफल कर दिया। तभी धनबाद के जर्सी नं. 12 ने शानदार जबाब देते हुए अच्छा प्रयास किया परंतु अकोला ने जर्सी नं. 11 की मुस्तैदी ने इस प्रयास को असफल कर दिया। इस प्रकार धनबाद और अकोला एक दूसरे के रक्षापंक्ति को भेदने का प्रयास करती रही परंतु तभी धनबाद के जर्सी नं. 10 मनीष ने खेल के 61 वें मिनट में गोल मारते हुए अपनी टीम के लिए 2-0 से बढत बनाई। अंतिम समय तक अकोला का प्रयास जारी रहा लेकिन धनबाद के अनुभवी खिलाड़ियों के सामने उनकी एक न चली इस प्रकार धनबाद ने 2-0 से अगले चक्र में प्रवेष किया।

आज बुधवार 10 जनवरी को प्रथम मैच बी.एम.एफ.ए. रायपुर एवं पुलिस ब्यायज जबलपुर के मध्य ठीक 12.30 बजे से तथा द्वितीय मैच बड़वानी एफ.सी. बडवानी एवं शेरा एफ.सी. रायपुर के मध्य पहले मैच की समाप्ति के पश्चात् खेला जावेगा। क्लब के बी.ओ.डी. अलीम मोहम्मद, देवेन्द्र अग्रवाल, सुनील जैन एवं गणेष अग्रवाल ने खेल प्रेमी जनता से जोरदार अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय से खेल मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए खेल का आनन्द लेवें।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...