- Share
- नव निर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा ने की मानवीय पहल और पैरों से दिव्याँग बलराम को प्रदान की नई बैसाखी ।&url=https://policewala.org.in/?p=23997" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- नव निर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा ने की मानवीय पहल और पैरों से दिव्याँग बलराम को प्रदान की नई बैसाखी । https://policewala.org.in/?p=23997" target="_blank" rel="nofollow">
रायपुर
रायपुर उत्तर से निर्वाचित भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक और मानवीय पहल कर सबका दिल जीत लिया है। आज जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जैसे ही उनकी नज़र पैरों से दिव्यांग बलराम वर्मा पर पड़ी, उन्हें यह देख बड़ी पीड़ा हुई कि बलराम की बैसाखियाँ बहुत पुरानी और ख़राब हैं , जिससे वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे।
दूसरों की पीड़ा देख द्रवित हो जाने वाले सहज सरल और संवेदनशील विधायक पुरंदर मिश्रा ने तत्काल उन्हें अपने पास बिठाया और अपनी ओर से नई बैसाखियाँ बुलवा कर उनको प्रदान कीं।
उनके खुद के शब्दों में “ ज़रूरतमंदों की सहायता करने से मन को शांति मिलती है, ये हम सभी का दायित्व है कि अपने आसपास ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करें। आज श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहुंचे दिव्यांग बलराम वर्मा की बैसाखियाँ बहुत पुरानी हो गई थीं जिसके साथ चलना उनको असहज होने लगा था।इसे देख जगन्नाथ भगवान की प्रेरणा से उनको नई बैसाखियाँ उपलब्ध कराने में बड़ा सुकून मिला”
विधायक की इस संवेदनशीलता की मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों ने बहुत सराहना की और कहा कि एक सहज सरल व्यक्तित्व का धनी हमारा प्रतिनिधि बना है यह हमारे पूरे क्षेत्र के लिये सौभाग्य की बात है।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment