Policewala
Home Policewala पोस्टल बैलेट संबंधी संपूर्ण कार्य हेतु कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी किया नियुक्त
Policewala

पोस्टल बैलेट संबंधी संपूर्ण कार्य हेतु कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी किया नियुक्त

खंडेलवाल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु पोस्‍टल बैलेट संबंधी संपूर्ण कार्य हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा नोडल अधिकारी के निर्देशन में विधानसभा स्तर पर दल का गठन किया गया है।उन्होने बताया कि 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित दल में ओपी श्रीवास परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, आर पी सिंह लेखापाल जिला पंचायत, अरूण कुमार रजक तकनीकी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र, रामचरण साकेत सहायक वर्ग-3 जिला पंचायत उमरिया, राजेंद्र पटेल सहायक वर्ग -3 जनपद पंचायत करकेली, विनोद सोनी सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद उमरिया, शिवराम त्रिपाठी सहायक वर्ग -3 जनपद पंचायत करकेली, सिध्दार्थ जैन सहायक वर्ग-2 मनरेगा जनपद पंचायत करकेली, बिहारी लाल महोबिया सहायक वर्ग-3 जिला पंचायत, चंदकांत मालवीय माडीटर जिला पंचायत, प्यारेलाल यादव भृत्य जनपद पंचायत करकेली, मिठाई लाल कोल भृत्य शामिल है।इसी तरह 90 मानपुर के लिए गठित दल में रविन्द्र शुक्ला जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमरिया व सहायक नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट, विष्णु प्रसाद साकेत सहायक वर्ग -3 जिला पंचायत, अविनाश परौहा जिला समन्वयक पीएचई, राजेंद्र सिंह सहायक वर्ग-3 कार्यालय परियोजना प्रशासक बैगा विकास अभिकरण, अरूण विश्वकर्मा सामुदायिक संगठिका नगर पालिका परिषद उमरिया, अनिल पुरी सहायक वर्ग-3 नगर पालिका परिषद उमारिया, विनोद कुमशवाहा ब्लाक समन्वयक महिला एवं बाल विकास , सचिन मिश्रा ब्लाक समन्वयक महिला एवं बाल विकास , अनामिका तिवारी निरीक्षक पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग उमरिया, यादवेंद्र सिंह सहायक वर्ग-2 नगर पालिका परिषद उमरिया, लल्लू बैगा भृत्य सर्व शिक्षा अभियान, दिनेश यादव भृत्य आदिवासी विकास शामिल है ।
टीम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट के निर्देशन में विधानसभा हेतु पोस्टल का आकलन, प्रिटिंग, उपलब्धता एवं पोस्टल बैलेट से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही जिला पंचायत उमरिया में उपस्थित रहकर समय सीमा में करना सुनिश्चित करेगे।
रिपोर्ट – योगेश खंडेलवाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है,...

तीन दिवसीय सब जुनियर एवम सीनियर मध्य प्रदेश राज्य वूशु स्पर्धा का शुभारंभ हुआ आज

सादर प्रेषित जबलपुर मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार...

आगरा में खनन माफियाओं ने सिपाही को मारी गोली, अवैध खनन रोकने पहुंची थी टीम

आगरा आगरा में शनिवार की सुबह खनन माफियाओं ने सिपाही को गोली...

माध्यमिक विद्यालय चक नारोंन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया।

इस तारतम्य में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के...