इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर के सभी शासकीय कार्यालयों में इस सप्ताह के आखरी दो दिनों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के पहले दिन शुक्रवार को सभी शासकीय कार्यालयों के कमरों की साफ-सफाई होगी। दूसरे दिन शनिवार को कार्यालयों के परिसरों को साफ-सुथरा किया जायेगा। इसी तरह इस सप्ताह सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
यह जानकारी आज यहाँ कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय सीमा के आवेदनों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी गयी। बैठक में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, अभय बेडेकर, राजेश राठौर तथा आर.एस.मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्प लाईन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग के अधिकारी प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण हों। प्रकरणों के निराकरण में उदासिनता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उन्होंने जनसेवा अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना के क्रियान्वयन के संबंध में भी चर्चा की गयी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अभियान के लिये अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बैठक में सी एम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पाये जाने तथा अनुपस्थित रहने पर आईटीआई के प्राचार्य एस.के.कोरी का एक दिन का वेतन राजसात करने और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन और जिला संयोजक को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये l रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment