इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर – दिनांक 06 अक्टूबर 2023- पुलिस के आधुनीकरण के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इंदौर नगरीय पुलिस के थाना पंढरीनाथ के नवीन भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज दिनांक 06.10.2023 को मुख्यमंत्री म.प्र. शिवराज सिंह चौहान द्वारा के कर कमलों द्वारा इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली किया गया।
इस अवसर पर मान. विधायक, इन्दौर- 4 मालिनी गौड़, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊऊकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का/व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4 इंदौर आर. के. सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में लोकार्पण किया गया जिसमें म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम इन्दौर के एक्जीक्यूटिव इंजीनियरश लखन लाल यदुवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4 इंदौर अभिनय विश्वकर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग सराफा हेमंत चौहान एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में, थाना प्रभारी पंढरीनाथ अनिल कुमार गुप्ता, सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
पुलिस आधुनीकरण एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही म.प्र. शासन के निर्देशानुसार म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम इन्दौर द्वारा उक्त नवीन थाना भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के उद्देश्य से नवीन सुविधाओं आदि का समावेश किया गया है। रिपोर्ट – अनिल भंडारी
Leave a comment