पन्ना मध्यप्रदेश
आज भगवान झूलेलाल जयंती और अमर बलिदान शहीद हेमू कालानी के शताब्दी जन्म जयंती पर जिला अस्पताल पन्ना में पूरे सिंधी समाज के द्वारा फल और बिस्कुट वितरण किए गए। अमर शहीद हेमू कालानी ने अपनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत करके इस देश की स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी दी। जब शहीद हेमू कलानी से उनकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उनके द्वारा बोला गया कि मैं पुनः भारत में जन्म लूं और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। ऐसे हमारे अमर बलिदानी शहीद हेमू कालानी के जन्म शताब्दी वर्ष पर बड़े धूमधाम से जन्म जयंती मनाई गई। पूरे अस्पताल में फल व बिस्कुट वितरण किये गए। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शंकरलाल जगवानी, जवाहर जगवानी, विष्णु छुट्टानी, राजू छुट्टानी, गोपाल लालवानी, राजेंद्र लालवानी, रानू छुट्टानी, हरीश सचवानी, नरेश पंजवानी, सुनील पोहानी, रवि फबवानी, सूर्य लालवानी, सुनील जगवानी, लखन लालवानी, मम्मू लालवानी विकास जगवानी, सुशील जगवानी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment