Policewala
Home Policewala बदेरा पुलिस ने गांजे के साथ किया एक को गिरफ्तार
Policewala

बदेरा पुलिस ने गांजे के साथ किया एक को गिरफ्तार

सतना मध्य प्रदेश

आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा सतना के कुशल निर्देशन एवं राजीव पाठक एसडीओपी के मार्गदर्शन मे मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 1140 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार बाद कार्यवाही कर गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय जे.आर. पर भेजा गया ।

घटनाक्रमः- घटना का विवरण इस प्रकार से है कि दिनाकं 29/09/23 को एएसआई गंगादीन वर्मा,आर. 287 शम्भू राय एवं अन्य पुलिसकर्मी मय शासकीय वाहन MP03A3474 एवं चालक आर.548 जीतेन्द्र सिंह गुर्जर के विवेचना किट के अपराध विवेचना, जुर्म जरायम तलाश हेतु देहात रवाना हुआ था जो कि दौरान जुर्म जरायम तलाश के ग्राम बराखुर्द तिराहा मे पहुंचा तो देखा एक व्यक्ति जो कि अपने दांहिने हाथ मे हरे रंग का एक प्लास्टिक का झोला रखा था पुलिस की उपस्थिति भांप कर असहज हो गया तथा अपनी उपस्थिति छुपाने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से रौंका जाकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील साकेत पिता किशोरीलाल साकेत उम्र 26 साल नि. ग्राम बराखुर्द का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी मौके पर मौजूद साक्षी पुष्पेन्द्र सिंह पिता श्री दलपत सिंह उम्र 26 साल नि. ग्राम बडारी एवं दामोदर प्रसाद विश्वकर्मा पिता रामखिलावन विश्वकर्मा उम्र 49 साल नि. ग्राम बडारी थाना बदेरा के समक्ष लेने पर दांहिने हाथ मे पकडे एक हरे रंग के प्लास्टिक के झोला मे एक सफेद प्लास्टिक थैली मे अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा हरा पत्तीदार बीज युक्त होना पाया गया । जिसका पहचान करने पर गांजा होना पाया गया । जिसकी बरामदगी , पहचान , पंचनामा तैयार किया गया बाद उक्त मादक पदार्थ गांजे को मौके पर ही पालीथीन मे समरस कर विवेचना किट मे रखे इलेक्ट्रानिक कांटा का भौतिक सत्यापन कर शुद्ध पाने पर तौल करने पर वजन 1140 ग्राम गांजा कीमती 11000 रुपये होना पाया गया । कृत्य धारा 8/20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से उक्त मादक पदार्थ गांजा को मुताबिक जप्ती पत्रक दिनांक 29/09/23 के 13.25 बजे समक्ष उपरोक्त साक्षियो के जप्त कर मौके पर शील बंद कर नमूनाशील का पंचनामा तैयार किया गया । तथा आरोपी सुनील साकेत पिता किशोरीलाल साकेत उम्र 26 साल नि. ग्राम बराखुर्द को उसके कृत्य के बारे मे अवगत कराकर गिरफ्तारी का कारण बताकर आरोपी सुनील साकेत पिता किशोरीलाल साकेत उम्र 26 साल नि. ग्राम बराखुर्द को दिनांक 29/09/23 के 13.35 बजे मुताविक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया , सूचना गिरफ्तारी आरोपी के पिता किशोरीलाल को देकर हमराह स्टाफ मय आरोपी जप्ती माल के थाना वापस आकर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पंजीबध्दअपराध क्रमांक धारा-
अप.क्र.- 282/23 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट
बरामद संपत्तिः- 1140 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 11,000 रुपये
गिरफ्तार आरोपीः-
सुनील साकेत पिता किशोरीलाल साकेत उम्र 26 साल नि. ग्राम बराखुर्द थाना बदेरा जिला सतना (म.प्र.)
सराहनीय भूमिकाः-
निरी.अरुण कुमार सोनी थाना प्रभारी बदेरा, एसआई अजय सिंह परिहार,सउनि. गंगादीन वर्मा , आर. 287 शँभू राय , आर.चालक 548 जीतेन्द्र सिंह गुर्जर थाना बदेरा की सराहनीय भूमिका रही है

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विसर्जन कुंड के करीब गोताखोरों की टीम तैनात, कड़ा सुरक्षा का रहेगा पहरा

रायपुर छत्तीसगढ़  कुंड स्थल और महादेव घाट में साफ-सफाई रखने के निर्देश...

कवर्धा हिंसा: सरकार की नाकामी और अमानवीयता का खुलासा

रायपुर छत्तीसगढ़ यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी...

राजधानी रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी।

रायपुर छत्तीसगढ़ आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को मरीन ड्राइव के सामने...

ईद मिलाद पर निकले जुलूस का नगर में जगह जगह हुआ स्वागत।

  बनखेड़ी,नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी। ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज...