- Share
- सरवाड़ ग्रामीण पत्रकारों ने केकड़ी जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात&url=https://policewala.org.in/?p=19573" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सरवाड़ ग्रामीण पत्रकारों ने केकड़ी जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात https://policewala.org.in/?p=19573" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/ केकडी
केकड़ी के नया जिला बनने के बाद जिले के ग्रामीण पत्रकारों ने सरवाड़ ग्रामीण पत्रकार अध्यक्ष विजय पाराशर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर खजान सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, सिटी थाना अधिकारी राजवीर सिंह, सदर थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा,का माला पहना कर अभिनंदन किया इसी दौरान जिला कलेक्टर खजान सिंह ने पत्रकारों से वार्तालाप में कहा कि पत्रकार और प्रशासन आमजन से सरकार के बीच की कड़ी होती है ऐसे में दोनों का सामंजस्य बेहतर महत्व होता है साथ ही कहा कि पत्रकारों अपने पद की उपयोगिता का भी खास ख्याल रखते हुए कार्य करना चाहिए इसी प्रकार सदर थानाधिकारी मोतीलाल लाल शर्मा ने कहा कि पत्रकार देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसकी गरिमा हमेशा बनाए रखने के लिए सच एवं प्रत्यक्ष समाचार लगाएं इसी दौरान पत्रकार समिति सरवाड़ उपखंड अध्यक्ष विजय पाराशर, कोषा अध्यक्ष शिवराज प्रजापत जिला सदस्य रामअवतार जांगिड़ सरवाड़ संरक्षक समद मंसूरी, भगवान सेन, कमलेश कीर, शिवशंकर वैष्णव, नवल वैष्णव सहित पत्रकार मौजूद रहे
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment