Policewala
Home Policewala “आभूषण भौतिक तन और संस्कार आत्मिक मन की सुंदरता के उत्प्रेरक है।” डॉ. भरत शर्मा
Policewala

“आभूषण भौतिक तन और संस्कार आत्मिक मन की सुंदरता के उत्प्रेरक है।” डॉ. भरत शर्मा

इंदौर मध्य प्रदेश

“ORRA” डायमंड ज्वैलरी संस्थान के इंदौर स्थित फ़ीनिक्स सिटाडेल मॉल में नवीन शोरूम के उद्घाटन अवसर पर उक्त विचार डॉ. भरत शर्मा (सदस्य – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए ।

उत्कृष्ट और BIS हॉलमार्क प्रमाणित ज्वैलरी और PT950 प्रमाणित प्लैटिनम ज्वैलरी की नवीन शृंखला का विमोचन इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर और फ़ीता काटकर किया गया।

डॉ भरत शर्मा ने इस अवसर पर संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर प्रदेश की प्रगतिशील औद्योगिक राजधानी है और शहरवासी हर सार्थक और ईमानदार व्यापारिक प्रयास को सराहते है।

“ORRA” एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो सन् १८८८ से लगभग ७८ स्टोर पूरे देशभर में ३६ शहरों में स्थापित है।

मुख्य अतिथि डॉ. भरत शर्मा का स्वागत संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक पीयूष और शोरूम प्रबंधक वन्दिता वंदु द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया और आभार संस्था की सुश्री वर्षा शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ उद्योगपति व संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

24 घंटे के अन्दर अंधे कत्ल का खुलासा

विक्रम बैस की हत्या के घटना में शामिल आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस...

सिरसागंज एम डी जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज...

शहपुरा के ग्रामीण क्षेत्र से खनिज संपदा का दोहन

डिंडौरी मध्य प्रदेश मुरूम व मिट्टी का अवैध खनन के साथ बेधड़क...