सरवाड़/केकडी़
उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने आज सुबह पुलिस थाना सरवाड़ का निरीक्षण किया ।निरक्षण के दौरान भाटी ने पुलिस थाना सरवाड़ की रिकॉर्ड संधारण स्थिति, आवास व्यवस्था, स्टाफ की जानकारी, अपराधियो का रिकॉर्ड संधारण, पुलिस थाना सरवाड़ में हिस्ट्रीशीटर की जानकारी तथा मासिक परिवाद पंजिका, चरित्र सत्यापन पंजीका, गिरफ्तार व्यक्तियों की पंजीका, आर्म्स रजिस्टर ,विदेशी व्यक्तियों का रजिस्टर ,जुरायामदेही वी सी एन बी अपराध पंजिका,सरकारी हथियार रजिस्टर, बीट चार्ट सूची का निरीक्षण किया ।उपखंड अधिकारी भाटी ने अपराध संवेदनशील गांवो का थाना अधिकारी सरवाड़ को निरंतर निगरानी रखे जाने के निर्देश प्रदान किए।
उपखंड अधिकारी भाटी ने हवालात का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण दौरान थानाधिकारी ने बताया कि पुरुष और महिला बंदियों के लिए अलग अलग बंदीगृह बने हुए है।बंदीगृह की सफाई व्यवस्था सही पाई गई।
रोजनामचा का किया निरीक्षण
उपखंड अधिकारी भाटी ने थाने की रोजनामचा सी सी टी एन एस वेब के ऑनलाइन रिकॉर्ड को नियम अनुसार ऑफलाइन रिकॉर्ड संधारित किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
अपराधों के ली जानकारी
उपखंड अधिकारी ने विगत 3 वर्षों के अपराध रिकॉर्ड रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा अपहरण में अन्य अपराधों की रोकथाम के प्रयास किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उपखंड अधिकारी ने आबकारी, जुआ, शस्त्र, एनडीपीएस एक्ट विस्फोट अधिनियम आवश्यक वस्तु अधिनियम वी निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी भी थाना अधिकारी सुरेंद्र गोदारा से प्राप्त की। निरीक्षण दौरान थानाधिकारी सुरेंद्र गोदारा, उपखंड कार्यालय से पंकज कुमार दाधीच आदि उपस्थित रहे।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment