Policewala
Home Policewala अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Policewala

अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रायपुर

थाना आमानाका रायपुर पुलिस ने दिनांक 20.12.2023 को कार्यवाही करते हुए जप्त किया कुल 72 पैकेट गांजा वजनी 364.300 किलो ग्राम एवं 01 एम्बुलेंस वाहन कमांक सी.जी.- 04/एच.डी.- 8385 कुल कीमत करीबन 3600000 / रु

एम्बुलेस का इस्तमाल करते हुए कर रहे थे मादक पदार्थ गांजा की तस्करी

चेंकिग कार्यवाही के दौरान एम्बुलेस में मिला 364.300 किलो ग्राम गांजा

श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल (भा.पु. से.) द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही बाबत निर्देशित किया गया है, जिनके निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर श्री जयप्रकाश बढई, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा०पु० से०) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक संतराम सोनी के नेतृत्व में दिनांक 20.12.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एम्बुलेस खडी थी, जिसमे वाहन चालक मिलाकर चार व्यक्ति है तथा उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है, सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया तथा चालक मौके पर पकडा गया।। वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज खुंटे पिता कृष्णलाल खुंटे उम्र 22 साल साकिन ग्राम डोंगियाभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ का होना बताया तथा अपने भागे हुए साथी का नाम गोलू चन्द्रा तथा अन्य दो का नाम मालूम नही होना बताया। वाहन को चेक करने पर उसमे 72 पैकेट ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछने पर गांजा को उडिसा से लाना तथा बलौदाबाजार से अन्य राज्य अपने फरार साथी गोलू चन्द्रा निवासी ग्राम सलौनी कला थाना भटगांव जिला सारंगढ़ के साथ मिलकर ले जाना बताया। मौके पर आरोपी चालक के कब्जे से एक एम्बुलेस कमांक सीजी-04/ एच.डी.- 8385 में 72 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 364. 300 किलो ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध कमांक 00/2023 धारा 20 (ख) एन. डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया, मौके से फरार आरोपियो के संबंध में तस्दीकी किया जाता है।

आरोपी: सुरज खूटे पिता कृष्णलाल खुटे उम्र 22 साल निवासी ग्राम डोंगियाभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

जप्ती माल का विवरण

– वाहन ईको कार कमांक सी.जी. 04 एच.डी. 8385 (एम्बुलेंस),
कुल 72 पेकेट मादक पदार्थ गांजा ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक हालत में भरा, पेकेट रेपर सहित कुल वजन 364.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 36,00,000/रु वाहन सीजी -04/एचडी-8385 कीमती 10,00,000/रु जुमला कीमती 46,00,000/ रूपया

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिखावटी प्रेम और दुष्कर्म

रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर से दिखावटी प्रेम कर अपनी हवस मिटने का मामला...

छत्तीसगढ़ पुलिस की लापरवाही से लोहारीडीह की घटना हुई

रायपुर छत्तीसगढ़ गृह मंत्री तत्काल इस्तीफा दे, वे इस्तीफा नहीं देते है...

शरद पूर्णिमा में ब्राह्मण भोज करा कर भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है

रायपुर छत्तीसगढ़ श्री संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर बूढ़ेस्वर चौक बूढ़ा पारा...

चंदेरी से पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू किए जाने की उठी थीमांग

हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ करने सांसद सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री मोहन यादव को...