सरवाड़/ केकडी
एनपीएसईएफआर के आहान पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया इस दौरान कर्मचारियों ने पीएफ आरडीए में जमा 11000 करोड रुपए की वापसी की मांग को लेकर हस्ताक्षर किए
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जयकांत शर्मा ने बताया कि कर्मचारी एवं अधिकारियों की जमा राशि को राज्य सरकार द्वारा केंद्र से मांगने पर केंद्र सरकार ने मना कर दिया ऐसे में राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत हस्ताक्षर अभियान चलाकर केंद्र सरकार से जमा राशि वापस लेने की मांग की जा रही है इस दौरान गोपाल लाल धाकड़ मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारियों का पैसा जल्दी ही वापस किया जाए ताकि समय पर जीपीएफ खातों में कर्मचारियों का अंशदान जमा हो सके हस्ताक्षर अभियान में कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है अब तक कहीं स्थान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा चुका है ऐसे में अब तक केकड़ी जिले के सभी उपखंडों में लगभग 2000 से अधिक कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए हैं इसके साथ ही केंद्र ने जमा राशि की मांग की
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शोकिना मीना मंजू सेन दीपिका गोड़ जगदीश जाट प्रहलाद खारोल परमेश्वर लालचंद प्रहलाद धाकड़ सरवन लाल कुमावत भरत लाल शर्मा महेश कुमावत कालूराम गुर्जर सत्तू राम खटीक मनोज धाकड़ रामप्रसाद माली बालूराम धाकड़ शंकर लाल धाकड़ मनोज धाकड़ किशनलाल गुर्जर किशन गोपाल नामा चांदमल खारोल सत्यनारायण सांवरलाल प्रजापत हीरालाल मीणा मुकेश कुमार जैन लक्ष्मण नाथ योगी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment