Shahrukh Khan Rinku Singh: ‘झूमे जो रिंकू…’, किंग खान के वायरल ट्वीट के बाद नीतीश-रिंकू का रिएक्शन हुआ वायरल

0

नई दिल्ली,

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के 13वें मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल इतिहास की ऐसी जीत दर्ज की , जिसे फैंस कई सालों तक नहीं भूल पाएंगे।गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर टीम को 3 विकेट से मिली जीत के बाद रिंकू सिंह की हर जगह तारीफ हो रही है। इस कड़ी में केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान ने झूमे जो पठान के अंदाज में रिंकू और पूरी टीम को शाबाशी दी। उनके पोस्ट पर कप्तानी नीतीश राणा ने रिट्वीट कर एक दिलचस्प बात कही है। साथ ही रिंकू सिंह का भी किंग खान के ट्वीट पर रिएक्शन वायरल हो रहा है।

इसमें किंग खान की फिल्म पठान की तरफ रिंकू का भी पोस्ट दिख रहा है। साथ ही कैप्शन में शाहरुख ने लिखा- झूमे जो रिंकू… माई बेबी… उन्होंने रिंकू, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर को टैग कर ब्यूटी कहा और कहा कि हमेशा खुद पर भरोसा रखा।

उनके इस ट्वीट के बाद कप्तान नीतीश राणा ने जवाब देते हुए कहा कि शुक्रिया सर आपके ये शब्द हमारे लिए बहुत मायने रखते है, लेकिन दिल से कह रहा हूं सच्चाई ये है कि ये रिंकू की दुनिया है और हम इसमें सिर्फ रह रहे है।

शाहरुख खान के स्पेशल ट्वीट पर रिंकू सिंह का रिएक्शन भी सामने आया। उन्होंने रिट्वीट कर शाहरुख खान को थैक्यू यू और लव यू सर कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा ऐसे ही टीम सपोर्ट करने के लिए दिल से शुक्रिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here